चुनाव को लेकर केंद्रीय गाइडलाइन पर मंत्री मिश्रा का बयान, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चुनावी कार्यक्रम को लेकर जारी नई गाइडलाइन पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है।
चुनाव को लेकर केंद्रीय गाइडलाइन पर मंत्री मिश्रा का बयान
चुनाव को लेकर केंद्रीय गाइडलाइन पर मंत्री मिश्रा का बयानRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच आगामी उपचुनाव को लेकर तैयारियां जारी हैं, तो वहीं राजनीतिक दलों की सक्रियता भी बढ़ गई है इस बीच ही केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चुनावी कार्यक्रम को लेकर जारी नई गाइडलाइन पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है।

नई गाइडलाइन पर मंत्री मिश्रा ने दिया बयान

इस संबंध में जारी नई गाइडलाइन पर बयान देते हुए मंत्री मिश्रा ने कहा कि, कोविड-19 की गाइडलाइन में बदलाव करते हुए चुनावी सभाओं में अधिकतम 100 व्यक्तियों की सीमा खत्म कर दी गई है। लेकिन सभाओं में मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता लागू रहेगी। जिसमें शामिल किए जाने वाले व्यक्तियों को लेकर किसी भी प्रकार की बाध्यता नहीं होगी।

भीड़ जुटाने को लेकर अब कोई बंधन नहीं

इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार अब 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजनेता अब कितनी भी भीड़ जुटा सकते हैं। जिसे लेकर जनसंपर्क आयुक्त सुदामा खाड़े ने बताया कि इस नई गाइडलाइन के अनुसार अब राज्य सरकार अन्य कार्यक्रम के लिए भी नई गाइडलाइन जारी कर सकती है।

इन विस क्षेत्रों में होना हैं मतदान

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र : मुरैना, मेहगांव, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर, डबरा, बमौरी, अशोक नगर, अम्बाह, पौहारी, भांडेर, सुमावली, करेरा, मुंगावली, गोहद, दिमनी, जौरा।

मालवा-निमाड़ क्षेत्र : सुवासरा, मान्धाता, सांवेर, आगर, बदनावर, हाटपिपल्या, नेपानगर

अन्य क्षेत्र : सांची (भोपाल), मलहरा (छतरपुर), अनूपपुर, ब्यावरा (राजगढ़), सुरखी (सागर)

निधन से खाली हुईं सीटों पर चुनाव : जौरा, आगर और ब्यावरा सीट विधायकों के निधन से खाली हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co