मंत्री मिश्रा का बंगाल भ्रमण, हाट गोविंदपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ सीधी सड़क हादसे से यातायात व्यवस्था अस्त- व्यस्त सी हो गई है वहीं दूसरी तरफ सरकार के मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्रों के दौरे और भ्रमण किए जा रहे हैं, इस बीच ही आज यानि गुरूवार को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पश्चिम बंगाल के अंडाल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्वी वर्धमान जिले के हाट गोविंदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा पदाधिकारियों से मिले मंत्री नरोत्तम मिश्रा
इस संबंध में, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज पश्चिम बंगाल में पूर्वी बर्धमान के जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति के बारे में विस्तृत चर्चा की। बताते चलें कि, इस अवसर पर पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर उनका फीडबैक भी हासिल किया गया है। इसे लेकर मंत्री मिश्रा ने कहा कि, अंडाल एयरपोर्ट पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का उत्साह और जुनून देखकर स्पष्ट है कि अब टीएमसी जाएगी और भाजपा आएगी।
इससे पहले पश्चिम बंगाल और सीएम ममता बनर्जी को लेकर दे चुके हैं बयान
इस संबंध में, पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मीडिया के समक्ष प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, पश्चिम बंगाल में अभी परिवर्तन की बयार चल रही है। वहां जैसे-जैसे चुनाव पास आएंगे यह बयार आंधी में बदलेगी। मतदान के समय तूफान होगा और मतगणना के दिन सुनामी। जो बातें मैंने उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले कही थी, वैसा ही बंगाल में होगा। ऐसे हालात में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद को रॉयल बंगाल टाइगर बता रही हैं, हैरत है। ममता दीदी आपको नहीं लगता कि आपके जंगलराज में बंगाल टाइगर आदमखोर हो गया है?
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।