इटेलियन कल्चर में पले-बढ़े राहुल बाबा माफ करो, मंत्री मिश्रा का तीखा प्रहार
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजनैतिक सियासत में जहां किसी ना किसी मुद्दे को लेकर राजनेताओं में बहस छिड़ी रहती है तो वहीं बहसबाजी के साथ बयानों पर आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी रहता है इस बीच ही हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर तीखा हमला किया है।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कही ये बात
इस संबंध में, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तंज कसते हुए लिखा कि, इटेलियन कल्चर में पले-बढ़े राहुल बाबा माफ करो, आप संघ परिवार पर टीका-टिप्पणी करने से पहले भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के बारे में भी जरा जान लेते तो अच्छा होता। बताते चलें कि, अपने ट्विटर अकाउंट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बयान देते हुए कहा था कि, मेरा मानना है कि RSS व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएँ होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो RSS में नहीं है। अब RSS को संघ परिवार नहीं कहूँगा।
इससे पहले शायराना अंदाज में मंत्री मिश्रा ने कसा था तंज
इस संबंध में बताते चलें कि, इससे पहले ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शायराना लहज़े में ट्वीट करते हुए कहा था कि, "झूठ के आगे-पीछे दरिया चलते हैं। सच बोला तो प्यासा मर जाएगा।" बाबा, आप न सोचते हैं, न ही समझते हैं। हर वक़्त जनता को गुमराह ही करते हैं। आपका मकसद सिर्फ विरोध करना है। इसलिए हर अच्छे काम को भी कोसते हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।