MP गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरा, कही बात
भोपाल, मध्यप्रदेश। आए दिन कई मुद्दों पर राजनेताओॆं के बीच बहसबाजी का संग्राम छिड़ा रहता है जहां कभी विपक्ष द्वारा सरकार की नीतियों को लेकर सवाल खड़े किए जाते हैं, तो कभी बयान पर पलटवार पेश किए जाते हैं इस बीच ही हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कही ये बात
इस संबंध में, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि, युवराज, पता है आपको भारत का लोकतंत्र खराब क्यों लगने लगा है, आपकी ख्वाहिश है कि कांग्रेस, गांधी परिवार की मिल्कियत बनकर कलियुग के शेष 4,26,882 वर्ष तक सत्ता पर काबिज रहे। देश की जनता कांग्रेस के सारे पाप और घपले-घोटाले भूल जाए। लेकिन यह असंभव है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कही थी ये बात
इस संबंध में, कांग्रेस के नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने बयान जारी करते हुए लिखा था कि, जितना हम सोच रहे हैं, लोकतंत्र की स्थिति देश में उससे भी बहुत खराब है। वास्तव में जितना सोचा जाए यह उससे भी बहुत खराब है।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहले भी कस चुके है नेता राहुल गांधी पर तंज
इस संबंध में, आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी नंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा था कि, राहुल बाबा, असल षड्यंत्र तो आप कर रहे हैं, कृषि सुधार कानूनों के बारे में देश के किसान, युवा और व्यापारियों को लगातार गुमराह करने का प्रयास करके। आपको समझना होगा कि एक ही झूठ को बार-बार दोहराने से वह सच नहीं हो जाता।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।