राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर मंत्री मिश्रा ने शुभकामनाएं देते हुए कही बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज यानि गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस है जिस मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर मंत्री मिश्रा ने शुभकामनाएं देते हुए कही बात
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर मंत्री मिश्रा ने शुभकामनाएं देते हुए कही बातDeepika Pal-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां एक तरफ जहां सरकार द्वारा कई योजनाओं पर कार्य किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आज यानि गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस है जिस मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट में कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हमारी सेनाओं, पुलिस और सुरक्षा बलों के सभी के वीर जवानों को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आइए, इस वर्ष के विषय “आपदा से सीखें और सुरक्षित भविष्य की तैयारी करें" के प्रति आमजन को जागरूक करें।

प्रतिवर्ष मनाया जाता है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

इस संबंध में आपको बताते चलें कि, प्रतिवर्ष देश में 4 मार्च के दिन राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। जो देश की सीमाओं पर सुरक्षा में तैनात हजारों सिपाहियों और सिक्योरिटी विभाग को समर्पित होता है। जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि,देशभर में लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरुक करना और दुर्घटनाओं को रोकना है। आगे बताते चलें कि, नेशनल सेफ्टी सप्ताह के दौरान देशभर में कई तरह के जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे लोगों को औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के तरीकों के प्रति जागरुक किया जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com