मंत्री सारंग ने मंत्रालय में मनाया सुशासन दिवस, कर्मचारियों को दिलाई शपथ

भोपाल, मध्यप्रदेश: चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने सुशासन दिवस मनाया और अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ भी दिलाई।
मंत्री सारंग ने मंत्रालय में मनाया सुशासन दिवस
मंत्री सारंग ने मंत्रालय में मनाया सुशासन दिवसSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां टलता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रियों द्वारा कई गतिविधियां की संचालित की जा रही है इस बीच ही आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में सुशासन दिवस मनाया और अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी सहित मंत्रालय, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सुशासन दिवस के अवसर पर दिलाई ये शपथ

इस संबंध में बताते चलें कि, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जन्मदिन के एक दिन पूर्व आज उनके द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करने के उदे्श्य से सुशासन दिवस मनाया। इस दौरान प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने सुशासन के उच्चतम मापदंण्डो को स्थापित करने के लिये संकल्पित रहकर शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी,जनकल्याण केन्द्रित और जबावदेह बनाने के प्रयास करने का संकल्प दिलाया। साथ ही कहा कि, पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के पद चिह्नों पर चलते हुए इस लोकतंत्र को सशक्त करते रहेंगे। बताते चलें कि, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा का अनावरण शौर्य स्मारक के पास किया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां पूरी की गई हैं।

मंत्री सारंग ने कोरोना और कांग्रेस को लेकर कही बात

इस संबंध में मीडिया के समक्ष बयान देते हुए मंत्री सारंग ने कांग्रेस को लेकर कहा कि, जो दिया बुझने वाला होता है वो ज़्यादा तेज़ी से जलता है, यही हालत कांग्रेस की है। केंद्र/राज्य में खात्में के बाद कांग्रेस नगर सरकार में भी खत्म हो जाएगी, कांग्रेस नेता जो अतिसक्रियता दिखा रहे हैं वो सिर्फ़ नगर निगम में दावेदारी दिखा कर चंदा वसूलने और दलाली करने के लिए कर रहे हैं। इसके अलावा कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर कहा कि, ख़बरें आ रही हैं कि पश्चिम के कुछ देशों में कोरोनावायरस में म्यूटेशन आ गया है, यह एक रिसर्च का विषय है। यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि कोई बाहर से आया है तो उसे होम आइसोलेशन में भेज कर इस बात की स्टडी करें कि वो किस हालत में है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com