मंत्रालय में कोरोना को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने ली समीक्षा बैठक,कही बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: कोरोना के मद्देनजर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के डीन और अन्य से समीक्षा बैठक की है।
मंत्रालय में कोरोना को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने ली समीक्षा बैठक
मंत्रालय में कोरोना को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने ली समीक्षा बैठकSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना महामारी के स्थिति से पुराने हालात बनते जा रहे हैं तो वहीं सरकार और प्रशासन के द्वारा संक्रमण को नियंत्रण में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच ही मंत्रालय में कोरोना के मद्देनजर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के डीन और उनसे संबद्ध अस्पतालों के अधीक्षक और एचओडी के साथ वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए समीक्षा बैठक की है।

मंत्री सारंग ने बैठक के दौरान दिए निर्देश

इस संबंध में, कोरोना की मौजूदा स्थिति का आंकलन करते हुए समीक्षा बैठक में प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, प्रदेश में सभी मैडिकल कॉलेज पूरी तरह तैयार हैं। बिस्तर व मैनपावर जैसे - डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ़ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ऑक्सीजन और दवाई की उपलब्धता और जो कोरोना के मरीज़ भर्ती हैं उनकी पैथोलॉजी और बायोकैमिस्ट्री की जांच समय से हो सके इसको सुनिश्चित किया जाए। पूरे प्रदेश के मैडिकल कॉलेज में सितंबर का जो पीक था उसमें 5 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा करके उन्हें टारगेट दिया है कि प्रत्येक मैडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन बैड, एचडीयू और आईसीयू बैड की पूरी व्यवस्था की जाए और लगभग सभी मैडिकल कॉलेज ने अपने टारगेट पूरे कर लिए हैं। साथ ही बैठक में रोज़ होने वाले टैस्ट, उनके टारगेट और 24 घंटे में टैस्टिंग की रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज होने के साथ हितग्राही तक पहुँचने को लेकर चर्चा हुई।

संक्रमण के निदान के लिए होगी विस्तृत रिसर्च

इस संबंध में बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि, हमारे मेडिकल कॉलेजों की रिसर्च विंग इस संक्रमण के निदान, रोकथाम और फैलाव को लेकर विस्तृत रिसर्च करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि अलग-अलग ज़िलों में या उस मेडिकल कॉलेज के कैचमेंट एरिया में संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रशासन को सलाह देंगे। वहीं डीन, अधीक्षक और विभिन्न विभागों के एचओडी अनिवार्य रूप से कोविड 19 की ड्यूटी करेंगे और कोविड वॉर्ड का निरीक्षण करने के साथ वहाँ जाएंगे। सिर्फ़ मेडिकल विभाग के ही नहीं, अन्य विभाग के एचओडी, डीन और अधीक्षक एक टीम के रूप में काम करेंगे। इस दौरान बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री मो.सुलेमान जी, आयुक्त श्री निशांत जी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com