मंत्रालय में मंत्री पटेल ने खरीफ फसलों की बुआई को लेकर की समीक्षा बैठक

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश कृषि विकास मंत्री कमल पटेल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित, खरीफ फसलों की बुआई को लेकर कही बात।
मंत्री पटेल ने खरीफ फसलों की बुआई को लेकर की समीक्षा बैठक
मंत्री पटेल ने खरीफ फसलों की बुआई को लेकर की समीक्षा बैठकSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में सरकार के मंत्रियों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही मंत्रालय में कृषि विकास मंत्री कमल पटेल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें खरीफ फसलों की बुआई से पूर्व यूरिया, डीएपी, बीज और अन्य कृषि आदानों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में कृषि मंत्री पटेल ने कही ये बात

इस संबंध में, समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश कृषि मंत्री कमल पटेल ने कृषि अधिकारियों को खरीफ की फसल से संबंधित ज़रूरी निर्देश दिए तो वहीं, नकली खाद, बीज और दवाओं के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। बताते चलें कि, मंत्री पटेल ने अधिकारियों को अरहर, मक्का और तिल्ली के अलावा अन्य वैकल्पिक फसलों के संबंध में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। इससे सोयाबीन की फसल के विकल्प पर भी कृषक विचार कर उन्नत खेती की ओर अग्रसर हो सकेंगे।

कोरोना में जान गंवाने वाले अधिकारियों के परिवारों को सहायता देने की बात कही

इस संबंध में, मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, फसल बीमा में हमारे बहुत सारे छोटे किसान डिफाल्टर होने की वजह से बीमा का लाभ नहीं ले पाते, अधिकारियों को निर्देश दिए फसल बीमा की ऐसी रणनीति तैयार करें जिससे अधिक से अधिक किसान फसल बीमा का लाभ ले सकें।इस दौरान अधिकरियों को कोविड में जान गंवाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को तत्काल रूप से अनुकंपा नियुक्ति देने के निर्देश दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co