प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में लिए निर्णयों की दी जानकारी

भोपाल, मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अहम प्रस्तावों पर लिए निर्णयों की जानकारी प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है।
प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में लिए निर्णयों की दी जानकारी
प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में लिए निर्णयों की दी जानकारीDeepika Pal-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है तो वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही आज सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अहम प्रस्तावों पर लिए निर्णयों की जानकारी प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के समक्ष दी ये जानकारी

इस संबंध में, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, वर्चुअल बैठक में तय किया गया है कि प्रदेश में अभी लोकार्पण और शिलान्यास जैसे राजनीतिक, सामाजिक एवं सार्वजनिक आयोजनों पर रोक जारी रहेगी। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रजेंटेशन में पोषण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ ही बच्चों, किशोरियों और महिलाओं को पोषण और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नई पोषण नीति को मंजूरी दी गई। बताया कि, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सप्ताह में समय-समय बैठक अनिवार्य रूप से होगी। जिसमें कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसके हिसाब से फैसले लिए जाएंगे।

स्कूल-कॉलेज खोलने और परीक्षाओं को लेकर ली जाएगी विशेषज्ञ की राय - मंत्री मिश्रा

इस संबंध में मंत्री विश्वास सारंग ने आगे बताया कि, स्कूल बंद होने से पढ़ाई ना रुके, इसके लिए मंत्री समूह अन्य विकल्प भी खोजे जाएंगे। निर्देश देते हुए कहा कि, इसके लिए शिक्षाविदों से सुझाव लें। इसके साथ ही पढ़ाई के लिए नई टेक्नोलॉजी के प्रयोग का खाका भी तैयार करें, कर्मचारियों के लिए सरकार ने कोरोना योद्धा योजना एक अप्रैल से 31 मई 2021 तक लागू किया गया हे। इसके साथ ही कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना के अनुसमर्थन का प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

सरकार 10 साल के लिए पोषण नीति करेगी लागू - मंत्री नरोत्तम मिश्रा

इस संबंध में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे बताया कि, प्रदेश में स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में सुधार लाने के लिए शिवराज सरकार 10 साल के लिए पोषण नीति लागू करेगी। जिसके तहत किसान परिवारों में कुपोषण को मिटाने के लिए पौष्टिक आहार उगाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा और परिवार की महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। किसान परिवार की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर पोषाहार के बारे में जागरूक किया जाएगा ताकि स्वयं के विकास के साथ बच्चों का भी विकास हो सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com