मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बंगाल भ्रमण, कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक
भोपाल, मध्यप्रदेश। देश में एक तरफ कोरोना की लहर दौड़ रही है वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में राजनैतिक दलों में चुनावी उठापटक जारी है इस बीच ही हमेशा अपने बयानों से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसने वाले प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात
इस संबंध में बताते चलें कि, आज मंत्री नरोत्तम मिश्रा दुर्गापुर के अंडाल एयरपोर्ट पर पहुंचे। जिसे लेकर कहा कि, बंगाल में इस बार भाजपा सरकार, भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरों पर उत्साह की चमक से साफ है कि इस बार बंगाल में असल परिवर्तन तय है। पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले आत्मीय स्नेह और सम्मान के लिए सभी का हृदय से आभार। इसके अलावा बांकुड़ा में बंगाल की भाजपा के सह प्रभारी अरविंद मेननजी और स्थानीय नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की रैली एवं जनसभा के लिए समीक्षा बैठक की।
केन्द्रीय कानून मंत्री के सवाल को लेकर बोले मंत्री नरोत्तम मिश्रा
इस संबंध में बताते चलें कि, मुंबई पुलिस में असिस्टेंट इंस्पेक्टर सचिन वाझे वर्षों तक सस्पेंड रहा। उसे कोरोना काल में बहाल किया गया। मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी के मुखिया शरद पवार को केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद जी के इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि वाजे की नियुक्ति किसके दबाव में की गई।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।