महान पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी को पुण्यतिथि पर मंत्री मिश्रा ने किया नमन
भोपाल, मध्यप्रदेश। देश हो या प्रदेश के इतिहास में कई महान विभूतियों ने योगदान दिया है जिन्हें हमेशा याद किया जाता है ऐसे ही आज यानि 25 मार्च को हिंदी पत्रकारिता के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि है जिस मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया है।
प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कही ये बात
इस संबंध में, अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, जिसको न निज गौरव तथा निज देश का अभिमान है, यह नर नहीं, नर पशु निरा है और मृतक समान है। हिंदी पत्रकारिता के पुरोधा, स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही गणेश शंकर विद्यार्थी जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन व विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
निष्पक्ष पत्रकारिता के कलमकार हैं गणेश शंकर विद्यार्थी
इस संबंध में बताते चलें कि, हिन्दी पत्रकारिता हो या अंग्रेजी, स्वार्थ और तुष्टिकरण के अँधेरे में सभी अपने हितों की खोज करते रहे। गणेश शंकर ‘विद्यार्थी’, एक ऐसा नाम जो आज लिया तो जाता है। धर्मनिरपेक्षता, निष्पक्षता और प्रश्न करने का अभिनय करने वाले पत्रकार गणेश शंकर ‘विद्यार्थी’ का नाम हमेशा स्मरण किया जाता है। आज 25 मार्च है। भारत के एक ऐसे पत्रकार की पुण्यतिथि जिसके जीवन की व्याख्या अपने नैरेटिव के हिसाब से सबने की है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।