गोडसे का पुजारी अब करेगा कांग्रेस की सवारी, मंत्री मिश्रा का बयान चर्चा में

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। जहां कांग्रेस पर तंज कसने के साथ ही बात कही है।
गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान
गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयानSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ कई योजनाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मंत्रियों के बयान सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही आज यानि गुरुवार को हमेशा चर्चा में रहने वाले प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। जहां कांग्रेस पर तंज कसने के साथ ही बात कही है।

कांग्रेस को लेकर मंत्री मिश्रा ने कही ये बात

इस संबंध में, मीडिया के समक्ष बयान देते हुए प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, नाथूराम गोडसे के पुजारी को पार्टी में शामिल करने से कांग्रेस का दोहरा चरित्र ही सामने आता है। उसके लिए तो गांधी के नाम पर सिर्फ तथाकथित गांधी परिवार ही अहम है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी नहीं। साथ ही कहा कि, जैसे-जैसे जनता का भरोसा कांग्रेस में घट रहा है उसी तरह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जी का भरोसा ईवीएम में कम हो रहा है। चुनाव में जहां कांग्रेस जीत जाती है वहां वे मौन साध लेते हैं। जहां हार जाती है वे फिर ईवीएम पर सवाल उठाने लग जाते हैं।

कोरोना संक्रमण को लेकर बोले मंत्री मिश्रा

इस संबंध में, प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर मंत्री मिश्रा ने कहा कि, इंदौर-भोपाल शहर में कोरोनावायरस के नए मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का फैसला शुक्रवार, 26 फरवरी को होने वाली बैठक में लिया जाएगा। सरकार इन जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का विचार सामने आने के बाद निर्णय लेगी। महाराष्ट्र से सटे 12 जिलों के लिए ही अलर्ट जारी किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com