कथनी और करनी का अंतर तो कोई आपसे सीखे ममता दीदी, मंत्री मिश्रा का तंज
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में आए दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी रहता ही है इस बीच ही आज यानि यानि गुरुवार को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कही बात
इस संबंध में, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट के जरिए बयान देते हुए कहा कि, ममता दीदी, कथनी और करनी का अंतर तो कोई आपसे सीखे। नंदीग्राम में 2007 में आज के दिन पुलिस की गोली से मारे गए निहत्थे किसानों को श्रद्धांजलि देकर आप इसे बंगाल के इतिहास का काला अध्याय बता रही हैं। लेकिन याद कीजिए इस हत्याकांड के बाद आपकी सरकार ने क्या किया था।
ममता दीदी विदा हो जाएंगी और बीजेपी की सरकार आएगी
इस संबंध में आगे बयान देते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, बंगाल में सीएम ममता बनर्जी को अपनी "निर्मम" सरकार का जनाधार खिसकने का आभास हो गया है। अब वे कितनी भी कोशिश करें, बंगाल की जनता झांसे में नहीं आने वाली। बंगाल की भाजपा की रैली, सभाओं में जनसमर्थन से साफ है कि 2 मई को ममता दीदी विदा हो जाएंगी और भाजपा की सरकार आएगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।