बंगाल प्रवास के दौरान आसनसोल में BJP कार्यकर्ताओं से मिले मंत्री मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज पश्चिम बंगाल प्रवास के दौरान प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा आसनसोल पहुंचे हैं।
बंगाल प्रवास के दौरान आसनसोल में BJP कार्यकर्ताओं से मिले मंत्री मिश्रा
बंगाल प्रवास के दौरान आसनसोल में BJP कार्यकर्ताओं से मिले मंत्री मिश्राDeepika Pal- RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां एक तरफ कई मुद्दों को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच तनातनी का माहौल रहता है वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल चुनाव का असर प्रदेश पर भी पड़ रहा है। इस बीच ही आज पश्चिम बंगाल प्रवास के दौरान प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा आसनसोल पहुंचे हैं।

आसनसोल के मंदिर में दर्शन कर कार्यकर्ताओं ने की मुलाकात

इस संबंध में, पश्चिम बंगाल के आसनसोल के जीटी रोड स्थित शनि महाराज मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। वहीं इसके बाद भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी साथ रहे। इसके अलावा आसनसोल में भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण प्रसाद जी के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान बंगाल की भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की। आपको बताते चलें कि, पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव जारी है। जिसे लेकर ही पक्ष और विपक्ष के नेताओं द्वारा प्रचार प्रसार के साथ चुनावी रैलियां की जा रही है।

एक बार मंत्री मिश्रा ने नेता राहुल गांधी पर कसा तंज

इस संबंध में बताते चलें कि, प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा विपक्ष पर तंज कसने की खबरें हमेशा सामने आती रही हैं, जिसमें एक बार फिर निशाना साधा है। जिसमें प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर व्यंग्यात्मक लहजे में तंज कसते हुए कहा कि, अति का भला न बोलना, अति की भली न चूप। अति का भला न बरसना, अति की भली न धूप। रहने दें राहुल बाबा!संघ परिवार को समझना आपके बस में नहीं है। वैसे बता दूं कि संघ का ध्येय वाक्य‌ "मातृभूमि के लिए निस्वार्थ सेवा" है। देश में हर आपदा में स्वयंसेवक सबसे पहले खड़े नजर आते हैं। बताते चलें कि, अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि, उनका संघ हमला करना सिखाता है, अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है। संघ का सामना संग मिलकर करेंगे- तीनों कृषि व देश विरोधी क़ानून वापस कराके ही दम लेंगे!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com