कोरोना नियंत्रण को लेकर की समीक्षा बैठक में मंत्री सारंग ने दिए निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल कंट्रोल रूम पर ज़िले में कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक ली।
कोरोना नियंत्रण को लेकर की समीक्षा बैठक में मंत्री सारंग ने दिए निर्देश
कोरोना नियंत्रण को लेकर की समीक्षा बैठक में मंत्री सारंग ने दिए निर्देशSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के हालात अब स्थिर होने लगे हैं तो वहीं, कोरोना नियंत्रण को लेकर अब भी प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही आज रविवार को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल कंट्रोल रूम पर ज़िले में कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक ली।

समीक्षा बैठक में आवश्यक दिशानिर्देश किए जारी

इस संबंध में, मंत्री विश्वास सारंग ने समीक्षा बैठक में ज़िले के उच्चाधिकारियों को कोरोना के नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश देने के साथ इस संबंध में सुझाव भी मांगे। इस दौरान भोपाल कलेक्टर व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। भोपाल में जो पॉजिटिव आएंगे, उनके घर के बाहर पॉजिटिव का स्टीकर लगाएंगे। अगले 7 दिन इस बात को सुनिश्चित करना है कि भोपाल में संक्रमण को और नहीं बढ़ने दिया जाएगा।

कोरोना संदिग्ध मरीजों की टोल फ्री नंबर पर की जाएगी शिकायत

इस संबंध में बताया गया कि, लोग संक्रमित या कोरोना संदिग्ध लोगों की सूचना या शिकायत 1075 नंबर पर कर सकेंगे। इससे कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिलेगी। साथ ही कोरोना मरीजों की कॉन्टेस्ट हिस्ट्री भी निकाली जाएगी, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। इसके अलावा होम आइसोलेशन वाले मरीजों के घर तक जाएंगे। यह अभियान दो दिन तक चलेगा। बताते चलें कि, राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाया गया है जिससे अब 31 मई तक सब बंद रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co