कोरोना के टीकाकरण को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने सहायता केंद्र का लिया जायजा

भोपाल, मध्यप्रदेश: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कोरोना के टीकाकरण और जागरूक के लिए लगाए गए सहायता केंद्र में जाकर केंद्र का जायज़ा लिया।
मंत्री विश्वास सारंग ने सहायता केंद्र का लिया जायजा
मंत्री विश्वास सारंग ने सहायता केंद्र का लिया जायजाSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं संक्रमण के स्तर को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नरेला क्षेत्र के अंतर्गत प्रभात मंडल में कोरोना के टीकाकरण और जागरूक के लिए लगाए गए सहायता केंद्र में जाकर केंद्र का जायज़ा लिया। वहीं आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

कोरोना के सहायता केंद्र का लिया जायजा

इस संबंध में, प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नरेला विधानसभा के क्षेत्रों का दौरा किया है। जहां नरेला क्षेत्र के अंतर्गत प्रभात मंडल में कोरोना के टीकाकरण और जागरूक के लिए लगाए गए सहायता केंद्र में जाकर केंद्र का जायज़ा लिया। इस दौरान टीकाकरण करवाने वाले वरिष्ठजनों से उनका हाल जाना और डॉक्टर्स से चर्चा भी की। वहीं नरेला क्षेत्र अंतर्गत सुभाष मंडल के वार्ड 44 में वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया तथा सहायता केंद्र पर कार्यकर्ताओं से जानकारी ली। इस दौरान टीका लगवाने आ रहे लोगों को मास्क भी लगाए।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे हमीदिया अस्पताल

इस संबंध में बताते चलें कि, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आज राजधानी के हमीदिया अस्पताल पहुंचे। जहां बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पताल में व्यवस्थाएं बढ़ाई गई हैं। इसे लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, 400 बेड की व्यवस्था की जा रही है। टीबी अस्पताल में भी ऑक्सीजन सहित 100 बिस्तरों के इंतजाम किए गए हैं। मरीज़ों के बेहतर उपचार के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

कांग्रेस को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कसा तंज

इस संबंध में, मी़डिया के समक्ष बयान देते हुए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद जैसी कोई बात नहीं है, यह गुटों और गिरोहों में बँटी, भाई-भतीजेवाद की पार्टी है। यहां किसी सच्चे कार्यकर्ता को पद मिलेगा, इसकी अपेक्षा आप नहीं कर सकते। कमलनाथ ने 15 महीने में जो पैसा कमाया है उससे 10 जनपद के ख़र्च चल रहे हैं। साथ ही कहा कि, बंगाल में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से जीतेगी। बंगाल की जनता ने मन बना लिया है और निश्चित रूप से ममता जी का बोरिया-बिस्तर बंधने वाला है। अब दीदी ड्रामे पर उतर आई हैं, अब बंगाल में सीधी-सीधी लड़ाई रावण भक्तों और राम भक्तों की है और इसमें राम भक्त जीतेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com