सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के वेतन पर लगा ग्रहण
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के वेतन पर लगा ग्रहणDeepika Pal-RE

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के वेतन पर लगा ग्रहण, नहीं हुआ वेतन का भुगतान

भोपाल, मध्यप्रदेश: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के वेतन पर कोरोना का ग्रहण लगता नजर आ रहा है जहां शिक्षकों को अब तक सितंबर महीने का वेतन नहीं मिल सका है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप जहां संक्रमण के मामलों के साथ कम और ज्यादा होता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के बीच कई वर्गो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस बीच ही प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के वेतन पर कोरोना का ग्रहण लगता नजर आ रहा है जहां शिक्षकों को अब तक सितंबर महीने का वेतन नहीं मिल सका है। जिसका कारण बजट ना होना बताया जा रहा है।

स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कही ये बात

इस संबंध में, वेतन अदायगी ना होने पर शिक्षकों ने लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखकर बजट देने की बात कही है। जिस पर जवाब देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि, बजट की कोई समस्या नहीं है संविलियन के कारण इसका हेड बदलना है वहीं इस मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात हो चुकी है। जिस पर दो - तीन दिन में निराकरण होने की बात सामने आई है। वहीं प्राइवेट स्कूल के बजट को लेकर भी बात की गई है।

सितंबर के वेतन को लेकर शिक्षक संघ उतर आए विरोध में

इस संबंध में बताते चलें कि, शिक्षक कांग्रेस संघ, आजाद अध्यापक संघ के साथ प्रदेश के कई शिक्षक सितंबर माह के वेतन को लेकर विरोध में उतर आए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख, आयुक्त और वित्त विभाग अधिकारी को पत्र लिखकर जल्द वेतन जारी करने की मांग की है। साथ ही कहा कि जल्द भुगतान नहीं होगा तो उग्र आंदोलन शुरू हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com