बिजली बिल समेत कई मुद्दों पर घेराबंदी करने के लिए किसान पहुंचे विधानसभा

मध्यप्रदेश की राजधानी में बड़ी संख्या में किसान विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंचे, रास्ते बंद होने और प्रदर्शन के कारण आम लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।
बिजली बिल समेत कई मुद्दों पर घेराबंदी
बिजली बिल समेत कई मुद्दों पर घेराबंदी Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना काल के बीच प्रदेश में सियासत गरमा गई है, आज मध्यप्रदेश की राजधानी में बिजली बिल समेत कई मुद्दों को लेकर किसानों का जोरदार प्रदर्शन। मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के प्रारंभ होने के पहले ही बड़ी संख्या में किसान विधानसभा का घेराव करने के लिए राजधानी पहुंच रहे हैं।

बड़ी संख्या में किसान विधानसभा का घेराव करने पहुंचे :

प्रदेश में महामारी कोरोना का संक्रमण जहां हाहाकार की स्थिति में है वहीं संक्रमण काल में कई वर्गो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस बीच ही आज किसान भाजपा कार्यालय के पास एकत्रित हो रहे हैं। भोपाल के हबीबगंज में स्थित भाजपा कार्यालय के पास धीरे-धीरे कर किसान जमा हो रहे हैं। किसान पहली बार काले कपड़े पहनकर विरोध जता रहे हैं। बता दें कि इन्हें विधानसभा रोकने के प्रयास किए हैं, राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले जमा हो रहे हैं।

राजधानी में आम लोगों की बड़ी परेशानी :

किसान कई मुद्दों को उठाते हुए विरोध प्रदर्शन के लिए उतरे हैं, किसानो के प्रदर्शन से कई रास्तों पर पुलिस की रोक के कारण अब राजधानी में आम लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। इतनी बड़ी संख्या में किसानों के प्रदेश भर से यहां पहुंचने की पहले से न तो पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी गई और ही पुलिस को विरोध प्रदर्शन की कोई सूचना दी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com