मौसम: प्रदेश में 7 दिन पहले मानसून की एंट्री, बैतूल समेत कई जिले हुए तरबतर

भोपाल, मध्यप्रदेश: गुरूवार शाम में दक्षिण पश्चिमी मानसून प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला में तेज बारिश से जिले तरबतर हुए हैं।
प्रदेश में 7 दिन पहले मानसून की एंट्री
प्रदेश में 7 दिन पहले मानसून की एंट्रीDeepika Pal-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संकट का असर जहां कम होता जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ मौसम के तापमान में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है इस बीच ही मौसम विभाग के अलर्ट के साथ आज गुरूवार शाम में दक्षिण पश्चिमी मानसून प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला में तेज बारिश से जिले तरबतर हुए हैं।

मौसम विभाग ने जारी किए थे पूर्वानुमान

इस संबंध में,प्रदेश के मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक द्वारा आज गुरूवार दोपहर अधिकारिक घोषणा की है जिसके साथ ही जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में तथा रीवा, सतना, बैतूल, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा भोपाल, उज्जैन, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा खरगौन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, होशंगाबाद, सीधी और सिंगरौली जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी थी। बताया जा रहा है कि, अभी एक ट्रफ लाइन उतरी सीमा सूरत, नादूरबार, बैतूल, मंडला, बिलासपुर, बलांगिर, पुरी से गुजर रही है। इसी के कारण बैतूल में तेज बारिश शुरु हुई है।

प्रदेश में 20 जून तक सक्रिय होगा मानसून

इस संबंध में, मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने पूर्वानुमान जताते हुए बताया कि, पूरी तरह से यह 20 जून तक सक्रिय होने की उम्मीद है। 13-14 जून तक मानसून के इंदौर-भोपाल पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, दोनों तरफ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बीते 10 दिन से मानसून के लगातार सक्रिय होने के कारण यह एक सप्ताह पहले आ गया है। बताते चलें कि, जुलाई और अगस्त में तेज बारिश होगी तो वहीं, सितंबर में बारिश कम रहने के आसार हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co