MP मौसम: कई जिलों में कही तेज तो कही बूंदाबूंदी के बने आसार, अलर्ट जारी

भोपाल, मध्यप्रदेश: मौसम विभाग द्वारा जिलों में कही तेज बारिश तो कही बूंदाबूंदी की संभावना जताई जा रही है।
कई जिलों में कही तेज तो कही बूंदाबूंदी के बने आसार
कई जिलों में कही तेज तो कही बूंदाबूंदी के बने आसारSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां हावी है वहीं दूसरी तरफ मौसम में तौकते तूफान का असर जारी है इस बीच ही मौसम विभाग द्वारा जिलों में कही तेज बारिश तो कही बूंदाबूंदी की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग ने जारी किए ये पूर्वानुमान

इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने पूर्वानुमान जताते हुए बताया कि, तौकते तूफान के कारण नमी बनी हुई है। इससे बादल बनने से प्रदेश में शाम के समय तेज हवा गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा आज मंगलवार को ग्वालियर, उज्जैन, चंबल, सागर संभाग के जिले में बारिश की ज्यादा संभावना है तो वहीं भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद में हल्की या बूंदाबांदी होने का अनुमान जारी किए गए हैं। 20 मई के बाद आसमान साफ होने की उम्मीद जताई गई है।

प्रदेश के कई जिलों में बरसे झमाझम बदरा

इस संबंध में बताते चलें कि, पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। जिसमें राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई है। इसमें उमरिया में 14.2 एमएम, श्योपुरकलां 6.0 एमएम, टीकमगढ़ 3.0 एमएम, रतलाम 8.0 एमएम, सतना 12.1 एमएम, रीवा 10.2 एमएम, सीधी 5.6 एमएम के साथ ही बैतूल में 12.0 एमएम बारिश हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com