इकबाल मैदान में प्रदर्शन कर भीड़ जुटाने के केस में तीन और आरोपी गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश: इकबाल मैदान में प्रदर्शन कर भीड़ जुटाने के मामले में तीन अन्य आरोपियों को आज सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्रदर्शन कर भीड़ जुटाने के केस में तीन और आरोपी गिरफ्तार
प्रदर्शन कर भीड़ जुटाने के केस में तीन और आरोपी गिरफ्तारSyed Dabeer Hussain-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का संकट संक्रमण के कम ज्यादा मामलों के साथ अब भी बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ कई मुद्दों पर कार्यवाहियों का दौर भी जारी है इस बीच ही इकबाल मैदान में प्रदर्शन कर भीड़ जुटाने के मामले में तीन अन्य आरोपियों को आज सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपी विधायक आरिफ मसूद फरार हैं।

मामले में पुलिस की दूसरी कार्रवाई

इस संबंध में बताते चलें कि, पुलिस की इस मामले में दूसरी कार्रवाई है जहां धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोपी कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के तीन और साथियों को तलैया पुलिस ने सोमवार दोपहर गिरफ्तार किया। इसमें एक पूर्व पार्षद शावर मंसूरी भी शामिल हैं। जिसमें टीआई तलैया डीपी सिंह ने बताया कि, पूर्व पार्षद शावर मंसूरी, अकील रहमान और मोहम्मद सालार को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया है। बताते चलें कि, इस मामले की तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो गए जिन्हें जेल में बंद किया है।

क्या था पूरा मामला

आपको बताते चलें कि, भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद पर आरोप हैं कि उन्होंने फ्रांस में हुई आतंकी घटना के विरोध में इकबाल मैदान भीड़ में को एकत्रित कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया है। इस दौरान उन्होंने फ्रांस का झंडा और वहां के राष्ट्रपति का पुतला जलाया था। जहां भाषण में मसूद ने कहा था कि केंद्र और राज्य की हिंदूवादी सरकार के मंत्री भी फ्रांस के कृत्य का समर्थन कर रहे हैं। सरकार ने फ्रांस का विरोध नहीं किया तो हम हिंदुस्तान में भी ईंट से ईंट बजा देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co