Bhopal : आज ग्लोबल रिसर्च एवं वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों के साथ सीएम ने किया वृक्षारोपण

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज सीएम शिवराज ने ग्लोबल रिसर्च एवं वेलफेयर सोसायटी के सदस्यो के साथ स्मार्ट पार्क में पौधे लगाए।
सीएम ने किया वृक्षारोपण
सीएम ने किया वृक्षारोपणSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोजाना एक पौधा लगाने का संकल्प सतत् जारी है, प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के क्रम में आज सीएम शिवराज ने ग्लोबल रिसर्च एवं वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों के साथ वृक्षारोपण किया और स्मार्ट पार्क में कई पौधे लगाए है।

ग्लोबल रिसर्च एवं वेलफेयर सोसायटी के सदस्यो के साथ वृक्षारोपण

मिली जानकारी के मुताबिक, आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट पार्क में ग्लोबल रिसर्च एवं वेलफेयर सोसायटी के सदस्य डॉ. चंद्र बहादुर सिंह, एम. एस. दांगी, त्रिवेणी सिंह, डॉ. तपस्या तोमर के साथ पिथोरिया का पौधा लगाया है।

बता दें, ग्लोबल रिसर्च एवं वेलफेयर सोसायटी पर्यावरण सुरक्षा, संरक्षण के साथ ही सिकल सेल एवं थेलेसिमिया रोगियों के लिए जागरूकता अभियान से लोगों को जोड़ने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। वहीं स्मार्ट पार्क में ही अन्य के साथ नीम और कचनार का पौधा लगाया है।

बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान MP में हो या किसी ओर राज्‍य में, वे प्रतिदिन एक पौधा जरूर लगाते हैं।साथ ही मुख्यमंत्री नागरिकों से अनुरोध कर रहे हैं कि, हर नागरिक परिवार के शुभ अवसरों, जैसे जन्म वर्षगांठ आदि पर पौधे लगाएं। इसी कड़ी में CM अभी तक आम, पारिजात, सप्तपर्णी, नीम, सीता अशोक, गुल बकावली, शीशम, करंज, पुत्रजीवक, वटवृक्ष, पीपल, कदम, बाँस, हरसिंगार, गूलर, बेल, चंदन, महानीम, खिरनी, रुद्राक्ष जैसे पौधे लगा चुके हैं।

जानकारी के लिए बताते चले कि, वैसे तो सीएम ने एक साल के लिए संकल्प लिया था पर अब यह अवधि मार्च महीने में पूरी हो गई है, परंतु प्रकृति के प्रति समर्पण भाव से वे आज भी रोज पौधे लगा रहे हैं। उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने और जनसामान्य को पौधरोपण की गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिदिन पौधरोपण किया जा रहा हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com