OnePlantADay: आज CM शिवराज ने लगाया गुलमोहर का पौधा, इस अवसर पर की ये अपील

भोपाल, मध्यप्रदेश। नर्मदा जयंती के दौरान सीएम ने एक साल तक पेड़ लगाने का संकल्प लिया है, आजसीएम ने अपने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए गुलमोहर का पौधा लगाया है।
OnePlantADay
OnePlantADaySocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। नर्मदा जयंती के दौरान मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने एक साल तक पेड़ लगाने का संकल्प लिया है, आज सीएम शिवराज ने अपने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए गुलमोहर का पौधा लगाया है, इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों से एक पौधा लगाने एवं उसकी देखभाल करने की अपील की।

सीएम ने किया ट्वीट :

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि आज 'वन प्लांट अ डे' की कड़ी में स्मार्ट सिटी पार्क में गुलमोहर का पौधा लगाया है, सीएम बोले- पर्यावरण की रक्षा और धरती को हरा-भरा बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान जारी है, यह छोटा-सा प्रयास हमारी धरती की समृद्धि का बड़ा आधार बनेगा, आपसे आग्रह है कि शुभ अवसरों पर पौधरोपण कर उसे विशिष्ट बना दीजिये।

बताते चलें कि गुलमोहर के पेड़ की सुंदरता उसके फूलों से होती है, गर्मी के दिनों में गुलमोहर के पेड़ पत्तियों के जगह फूल से लदे हुए होते हैं। भारत के नम, आद्र और गर्मी वाले जगहों में गुलमोहर के फूल सबसे ज्यादा खिलते हैं, सनातन धर्म में गुलमोहर के फूल को पवित्र माना जाता है, ठीक उसी तरह आयुर्वेद में गुलमोहर के बहुत सारे औषधीय गुण भी हैं।

सीएम शिवराज ने बताया गुलमोहर का महत्व

पौधरोपण कर CM शिवराज ने गुलमोहर का महत्व बताया, कहा- गुलमोहर एक सुंदर और गुणकारी औषधीय वृक्ष है इसका प्रयोग बवासीर, गठिया, डायरिया सहित त्वचा संबंधी विभिन्न रोगों के इलाज के लिए किया जाता है।

पर्यावरण बचाने की पहल :

बता दें कि पर्यावरण सम्पूर्ण विश्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, यदि विश्व को बचाना है, धरती के अस्तित्व को बचाना है या मानव जीवन भविष्य में सुरक्षित रखना है तो हम अपनी धरती को रहने लायक बनाए, जिसके लिए जरूरी है कि हम वृक्षारोपण करें।

धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व भविष्य में संकट में न पड़े, इसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे

सीएम शिवराज ने कहा-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co