आज CM ने ली मंदसौर और झाबुआ की बैठक
आज CM ने ली मंदसौर और झाबुआ की बैठकSocial Media

Bhopal : सुबह की बैठकों के सिलसिले में आज CM ने ली मंदसौर और झाबुआ की बैठक, दिए ये निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज सुबह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने मंदसौर और झाबुआ जिले के आला अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

भोपाल, मध्यप्रदेश। बीते दिनों से मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान रोजाना सुबह बैठक कर रहे हैं, अपनी सुबह की बैठकों के सिलसिले में आज सीएम शिवराज ने मंदसौर और झाबुआ जिले के आला अधिकारियों की बैठक ली है।

मंदसौर और झाबुआ जिले की समीक्षा

आज CM ने ली मंदसौर और झाबुआ जिले के आला अधिकारियों की बैठक :

मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर और झाबुआ जिले के आला अधिकारियों की बैठक की। सीएम चौहान ने सुबह मंदसौर और झाबुआ जिले की विकास गतिविधियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों जिलों में संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा की जाए। प्रभारी मंत्री प्रतिमाह समीक्षा बैठक में कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करें। प्रशासन सामाजिक समरसता का वातावरण बनाए रखे। सभी वर्ग से संवाद रहे। कहीं जातिगत विद्वेष, धर्मांतरण की घटनाएं ना हों। अपराधिक तत्वों पर सख्ती से नियंत्रण किया जाए। अवैध शराब विक्रय, जुंआ, सट्टा, चोरी और अन्य अपराधों को हर हाल में रोका जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां नलजल योजनाएं बेहतर नहीं चल रहीं, उनकी समीक्षा कर कार्यों को सुचारु रूप से संचालित किया जाए। उन्होंने जलाभिषेक अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि इस अभियान में जन सहयोग लें। मुख्यमंत्री ने झाबुआ कलेक्टर से जिला स्तर पर क्रियान्वित की जा रही योजनाओं और नवाचार की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने बताया कि, जिले में अक्षर ज्ञान अभियान प्रारंभ किया गया है। प्रथम चरण में 14 हज़ार और दूसरे चरण में 85 हज़ार लोग जुड़े हैं। इस नवाचार के तहत जनजातीय क्षेत्र के लोगों को शिक्षित किया जा रहा है। इससे वे योजनाओं का बेहतर ढंग से लाभ ले सकेंगे। मुख्यमंत्री ने इस योजना की विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक गांव में 4-4 इंजीनियर को ट्रेंड किया जाए। उन्हें प्रशिक्षित करें, ताकि उन्हें रोजगार गांव में ही मिल जाए। उन्होंने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि स्किल सेल नियंत्रण अभियान में 1 लाख 68 हज़ार व्यक्तियों का सर्वे हो चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com