आज स्वास्थ्य मंत्री चौधरी चिकित्सकों और फ्रंट लाईन वर्कर्स से करेंगे संवाद

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाईन वर्करों को वर्चुअल संबोधित करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री चौधरी चिकित्सकों और फ्रंट लाईन वर्कर्स से करेंगे संवाद
स्वास्थ्य मंत्री चौधरी चिकित्सकों और फ्रंट लाईन वर्कर्स से करेंगे संवादSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में फैली वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के संक्रमण के मामलों में गिरावट आने लगी है वहीं, दूसरी ओर कोरोना संकट में कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इसे लेकर ही आज बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी 2 जून को अपरान्ह 12 बजे प्रदेश के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाईन वर्करों को वर्चुअल संबोधित करेंगे।

कोरोना योद्धाओं के उत्साह वर्धन के लिए आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम

इस संबंध में बताते चलें कि, कोरोना महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में प्रदेश के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाईन वर्करों ने जनता की सेवा की है, उनके उत्साह वर्धन और उनको काम के लिए प्रेरित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उनके साथ 'हम होंगे कामयाब' गीत गाकर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश किए जारी

इस संबंध में बताते चलें कि, राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो के संचालक बसंत कुर्रे ने प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के वर्चुअल संबोधन में अधिकतम 10 स्टॉफ के साथ जिले के एन.आई.सी. स्टूडियो से शामिल होने के निर्देश जारी किये हैं। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता और फ्रंट लाईन वर्कर वेबकास्ट लिंक webcast.gov.in/mp/nhm के माध्यम से शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com