सीएम ने बैठक कर सफलता के मंत्र कार्यक्रम की तैयारियों पर की चर्चा
सीएम ने बैठक कर सफलता के मंत्र कार्यक्रम की तैयारियों पर की चर्चा Social Media

Bhopal: आज सीएम ने बैठक कर 'सफलता के मंत्र' कार्यक्रम की तैयारियों पर की चर्चा

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज निवास में CM ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की, इस बैठक में 13 अक्टूबर को आयोजित होने वाले "सफलता के मंत्र" कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में चर्चा की।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बैठक कर रहे हैं, कल जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम राइज स्कूल योजना के अंतर्गत प्रारंभ की गई गतिविधियों की समीक्षा की थी। वहीं, आज निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज ने 'सफलता के मंत्र' की तैयारियों को लेकर बैठक ली।

आज निवास में सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सिंह चौहान ने आज निवास में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर 13 अक्टूबर को आयोजित होने वाले "सफलता के मंत्र" कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। बता दें कि इस कार्यक्रम में यूपीएससी में चयनित युवाओं का सम्मान तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागियों से संवाद होगा।

सीएमओ (CMO) ने किया ट्वीट

सीएमओ (CMO) ने ट्वीट कर कहा- मध्यप्रदेश के उन सभी युवा साथियों को अंतर्मन से बहुत-बहुत बधाई, जिनका लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2020 में देश की शीर्ष सेवाओं के लिए चयन हुआ है। सीएम शिवराज 13 अक्टूबर को हम सफलता के मंत्र कार्यक्रम में सभी चयनितों का सम्मान करेंगे और उनसे उनकी सफलता के मंत्र जानेंगे।

  • कार्यक्रम: 13 अक्टूबर 2021 दोपहर 3:00 बजे मिंटो हॉल

  • भोपाल कार्यक्रम से जुड़ने के लिए रजिस्टर करें: http://cmevents.mp.gov.in/EventUserRegistration…

बता दें कि UPSC में मध्यप्रदेश के प्रतिभावान कई विद्यार्थियों ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। सफलता के मंत्र कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सिंह चौहान ऐसे होनहारों से संवाद करेंगे। आपको बताते चलें कि 2 अक्टूबर को ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने यूपीएससी टॉपर 'जागृति अवस्थी' से मुलाकात कर मिष्ठान खिलाकर बधाई दी थी।

भोपाल से इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुकी 'जागृति अवस्थी' ने दूसरे प्रयास में यह कामयाबी हासिल की है, जागृति ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद कुछ साल भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में नौकरी की, लेकिन फिर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी, उन्होंने सिविल सेवा के लिए बेहतर रणनीति बनाई और कड़ी मेहनत की बदौलत केवल 2 साल में आईएएस बनने का सपना पूरा किया है। नीचे दी गई लिंक कर पढ़ें पूरी खबर- यूपीएससी टॉपर 'जागृति अवस्थी'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co