MP विधानसभा के बजट सत्र में 1 साल बाद आज होगा प्रश्नकाल,कई विधेयक होंगे पेश

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज यानि मंगलवार को प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का दूसरा दिन है जिसकी कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरु होगी।
MP विधानसभा के बजट सत्र में 1 साल बाद आज होगा प्रश्नकाल
MP विधानसभा के बजट सत्र में 1 साल बाद आज होगा प्रश्नकालSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ सरकार द्वारा कई योजनाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ आज यानि मंगलवार को प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का दूसरा दिन है जिसकी कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरु होगी। इस बार खास बात यह है कि, 1 साल 2 महीने 4 दिन बाद प्रश्नकाल होगा।

कमलनाथ सरकार के दौरान हुआ था अंतिम बार प्रश्नकाल

इस संबंध में आपको बताते चलें कि, इससे पहले कमलनाथ सरकार के दौरान 20 दिसंबर 2019 को अंतिम बार प्रश्नकाल आयोजित हुआ था जहां विधायकों के सवालों के जवाब सदन में दिए गए थे। बरहाल कोरोनावायरस के प्रभाव के कारण सत्र स्थगित कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि, पिछले बार सरकार से पूछे सवालों के जवाब नहीं मिल पाए थे। जिसके बाद आज दोनों सत्रो में पूछे गए सवालों के जवाब आज सदन में दोहराए जाएंगे। बताते चलें कि, विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के बाद बजट सत्र की बैठक एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी।

आज सत्र में ये विधेयक किए जाएंगे पेश

इस संबंध में, आज बजट सत्र के दौरान कई विधयेक पेश किए जा सकते हैं।

1.सहकारी सोसाइटी संशोधन विधेयक

2. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी संशोधन विधेयक

3. वैट संशोधन विधेयक

4. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग संशोधन विधेयक

5. मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय द्वितीय संशोधन विधेयक

6. मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com