सेंट्रल जेल की सुरक्षा में फिर लगी सेंध, जेल सिपाही से पकड़ाए दो पैकेट जर्दा

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के सेंट्रल जेल की सुरक्षा-व्यवस्था पर फिर सवाल उठे है जहां से जेल सिपाही के पास से दो पैकेट जर्दा बरामद किए हैं।
सेंट्रल जेल की सुरक्षा में फिर लगी सेंध
सेंट्रल जेल की सुरक्षा में फिर लगी सेंधSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना महामारी का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला भी जारी है इस बीच ही राजधानी के सेंट्रल जेल की सुरक्षा-व्यवस्था पर फिर सवाल उठे है जहां से जेल सिपाही के पास से दो पैकेट जर्दा बरामद किए हैं।

क्या है पूरा मामला

इस संबंध में बताते चलें कि, यह मामला सेंट्रल जेल से सामने आया है जहां योगेश गिरवाल नाम के जेल सिपाही से दो पैकेट जर्दा के पैकेट जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि, सिपाही योगेश गिरवाल लंगोट के अंदर फंसाकर जर्दा के पैकेट ले गया था। जहां जेल के अंदर एक 25 रुपए जर्दा पैकेट की कीमत 1500 से 2000 है। बताते चलें कि, इस बार जेल के बीचों-बीच सारे दरवाजे पार कर अष्ठकोण पर सिपाही योगेश पकड़ाया है। बता दें कि, सिमी एनकाउंटर के बाद से जेल में हर तरह का सामान पर प्रतिबंध है।

सिपाही पर मामला दर्ज कर कार्रवाई है जारी

इस संबंध में, पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया है जहां आगे सिपाही पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि, केंद्रीय जेल में पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसे लेकर सेंट्रल जेल प्रबंधन की भूमिका पर सवाल खड़े हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co