मप्र बजट सत्र के दौरान दो सप्लीमेंट्री बजट किए जाएंगे पेश, होगी चर्चा

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज यानि गुरुवार को बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा दोनों सप्लीमेंट्री बजट पेश करेंगे।
मप्र बजट सत्र के दौरान दो सप्लीमेंट्री बजट किए जाएंगे पेश
मप्र बजट सत्र के दौरान दो सप्लीमेंट्री बजट किए जाएंगे पेशDeepika Pal-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां एक तरफ सरकार द्वारा कई योजनाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ आज यानि गुरुवार को बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा दोनों सप्लीमेंट्री बजट पेश करेंगे। जिसे विधानसभा की कार्यवाही में मतदान के बाद पारित किया जाएगा।

विधानसभा में 29,979 करोड़ के दो सप्लीमेंट्री बजट किए जाएंगे पेश

इस संबंध में बताते चलें कि, आज विधानसभा में सत्र के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा प्रथम सप्लीमेंट्री के साथ ही दूसरा सप्लीमेंट्री बजट भी सदन के पटल पर रखेंगे। जिसकी अनुमानित राशि 13,208 करोड़ रुपए है। आपको बताते चलें कि, कोरोना संक्रमण के चलते सप्लीमेंट्री बजट पेश नहीं कर पाई थी। सरकार को खर्चे चलाने के लिए अध्यादेश के माध्यम से राज्यपाल ने मंजूरी दी थी।

नर्मदा नदी में प्रदूषित पानी मिलने का मुद्दा उठाएंगे कांग्रेस विधायक

इस संबंध में आपको बताते चलें कि, सदन में आज गुरुवार को कांग्रेस द्वारा जबलपुर में नर्मदा नदी में प्रदूषित पानी मिलने का मुद्दा उठाया जाएगा। बताते चलें कि, जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया और संजय यादव और डिंडौरी से विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने इसको लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया था। जिस मुद्दे पर जवाब नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co