7 मई को आयुष राज्य मंत्री कांवरे 'वैद्य आपके द्वार योजना' का करेंगे शुभारंभ

भोपाल, मध्यप्रदेश: 7 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे 'वैद्य आपके द्वार योजना' का शुभारंभ करेंगे।
आयुष राज्य मंत्री कांवरे 'वैद्य आपके द्वार योजना' का करेंगे शुभारंभ
आयुष राज्य मंत्री कांवरे 'वैद्य आपके द्वार योजना' का करेंगे शुभारंभSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल के बीच जहां संक्रमण की रफ्तार तेज है तो वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के प्रभाव को कम करने के प्रयास जोरों पर हैं इस बीच ही 7 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे 'वैद्य आपके द्वार योजना' का शुभारंभ करेंगे।

प्रमुख सचिव सह आयुक्त करलिन खोंगवार देशमुख ने दी जानकारी

इस संबंध में योजना कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव सह आयुक्त करलिन खोंगवार देशमुख ने एक परिपत्र के माध्यम से आयुष के सभी प्रधानाचार्य, संभागीय आयुष अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी समेत अधिकारियों को सूचना दी है। जिसमें बताया कि राज्यमंत्री श्री कावरे इस दौरान आयुष विभाग चिकित्सक/पैरामेडिकल स्टाफ की कोविड-19 की ड्यूटी के समय संक्रमण एवं मृत्यु की जानकारी के संबंध में चर्चा करेंगे।

कॉन्फ्रेंस के दौरान नये निर्माण कार्यों की करेंगे समीक्षा

इस संबंध में बताते चलें कि, कॉन्फ्रेंस के दौरान नये निर्माण कार्य जैसे जिला आयुष कार्यालयों का भवन निर्माण कार्य, आयुष औषधालय का भवन निर्माण -पूर्ण/प्रगतिरत सहित पूर्व में मरम्मत एवं उन्नयन के लिये जारी कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा की जाएंगी। इसमें हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के उन्नयन एवं प्रगति, हर्बल गार्डन में औषधि पौधों की स्थिति एवं प्रगति को लेकर चर्चा की जाएगी। बताते चलें कि, नये निर्माण कार्य की प्रगति, जिला आयुष मिशन सोसाइटी की स्थापना की अद्यतन जानकारी और नये आयुष ग्राम की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com