हाईकोर्ट जज ने मेडिकल प्रोफ़ेसर से की मारपीट, छात्र बैठे आंदोलन पर

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ स्थित चिरायु मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी के साथ कथित तौर पर मारपीट का मामला सामने आया है।
विद्यार्थियों की मांग जज आकर मांगे प्रोफेसर से माफी
विद्यार्थियों की मांग जज आकर मांगे प्रोफेसर से माफीSocial Media

हाइलाइट्स :

  • राजधानी के चिरायु हॉस्पिटल में जज द्वारा मारपीट का मामला

  • राजधानी के सभी मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी पहुंच रहे हैं चिरायु मेडिकल कॉलेज

  • विद्यार्थियों की मांग जज आकर मांगे पीड़ित प्रोफेसर से माफी

  • मामला दर्ज करने को लेकर एसडीओपी और एसडीएम को दे चुके हैं ज्ञापन

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ स्थित चिरायु मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी के साथ कथित तौर पर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना से नाराज मेडिकल कॉलेज के सैंकड़ों स्टूडेंट्स ने गेट के सामने धरना शुरू कर दिया। मौके पर खजूरी सड़क पुलिस के अलावा अन्य थानों का बल भी तैनात किया गया है।

क्या था मामला

चिरायु मेडिकल कॉलेज के एक छात्र के जज पिता द्वारा फैकल्टी से मारपीट और अभद्रता करने के मामले को लेकर छात्र सड़क पर उतर आए हैं, चिरायु मेडिकल कॉलेज के मेडिकल छात्र-छात्राओं का आरोप है कि, एक उच्च अधिकारी का बेटा चिरायु मेडिकल कॉलेज का छात्र है। उसका डॉ.जैन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद छात्र के पिता से इसकी शिकायत की गई। छात्र के पिता हाईकोर्ट में जज हैं, जज पिता पर फैकल्टी को थप्पड़ मारने का आरोप है छात्र के पिता पुलिस के साथ ही कॉलेज पहुंचे थे, ऐसे में छात्रों की मांग है कि, छात्र के पिता बिना मामले को जाने फैकल्टी को थप्पड़ कैसे मार सकते हैं। मेडिकल कॉलेज के टीचर को थप्पड़ मारने वाले पिता को फैकल्टी से माफी मांगनी होगी।

छात्र बैठे आंदोलन पर
छात्र बैठे आंदोलन परSocial Media

इंदौर-भोपाल हाईवे किया जाम

मेडिकल कॉलेज के छात्रों का कहना है कि धरना समाप्त नहीं होगा, धरना जब तक चलता रहेगा जब तक कि छात्र के पिता फैकल्टी से आकर माफी नहीं मांगते हैं, हाईकोर्ट में जज होने से क्या फैकल्टी को कॉलेज में आकर थप्पड़ मारा जा सकता है। छात्रों का कहना है कि, पिता ने फैकल्टी से उठक-बैठक भी लगवाई थी। ऐसे में अब छात्र कॉलेज प्रबंधन पर दवाब बनाने के लिए सड़कों पर उतर गए हैं।

आरोप है कि-शिकायत से नाराज होकर छात्र के पिता ने बुधवार को चिरायु अस्पताल में कुछ और लोगों के साथ मिलकर प्रोफेसर को पीट दिया। विरोध कर रहे मेडिकल छात्र के मुताबिक कॉलेज के डीन ऑफिस में डॉ. एके जैन को बुलाया गया। डॉ. जैन ने अधिकारी से माफी मांगी, तब तक अधिकारी ने प्रोफेसर को 2-3 तमाचे मार दिए। विरोध कर रहे छात्रों ने अधिकारी को कॉलेज आकर प्रोफेसर से माफी मांगने और अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है।

मेडिकल स्टुडेंट यूनियन के डॉ. चेतन चौधरी ने कहा कि,-

जिस तरह से हमारे प्रोफेसर से कॉलेज में घुसकर मारपीट की और बेइज्जत किया, हमारी मांग है कि वह कॉलेज आकर हमारे प्रोफेसर से माफी मांगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co