कोरोना के बढ़ते कदम: 32 नए केस के साथ वन विहार कर्मचारी संक्रमित

राजधानी भोपाल से 32 नए केस सामने आने के साथ वन विहार के एक कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है, वहीं प्रतिदिन संक्रमण के नए केस सामने आ रहे हैं।
32 नए केस के साथ वन विहार कर्मचारी संक्रमित
32 नए केस के साथ वन विहार कर्मचारी संक्रमितSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मामलों की रफ्तार जहां तेज़ हो गई है वहीं दूसरी तरफ दिन प्रतिदिन नए मामले सामने आते जा रहे हैं, इस बीच ही राजधानी भोपाल से 32 नए केस सामने आने के साथ वन विहार के एक कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। इसके अलावा कोरोना के संक्रमित मामलों की संख्या 2895 के करीब हाे गई है।

सेंपल भेजने की सूचना दी थी, लेकिन ड्यूटी कैंसिल नहीं की

वन विहार सूत्राें ने बताया कि शुक्रवार काे जिस कर्मचारी की जांच रिपाेर्ट काेराेना पाॅजिटिव आई है, उसकी पत्नी की जांच रिपाेर्ट दाे दिन पहले काेराेना पाॅजिटिव आई थी। पत्नी की जांच रिपाेर्ट काेराेना पाॅजिटिव आने के बाद भी कर्मचारी वन विहार ड्यूटी करने आ रहा था। कर्मचारी ने वन विहार प्रबंधन काे पत्नी के काेराेना संक्रमित हाेने और स्वयं का सैंपल जांच के लिए भेजे जाने की सूचना दी थी। लेकिन, उसकी ड्यूटी कैंसिल नहीं की गई है। वह वन विहार के गेट पर ड्यूटी करता था। इसके बाद फिलहाल कर्मचारी सहित 32 संदिग्ध मरीजाें की जांच रिपाेर्ट काेराेना पाॅजिटिव आई है। वहीं उसके संपर्क में आए 10 अन्य कर्मचारियाें काे क्वारंटाइन किया गया है।

राजधानी में कोरोना का बढ़ता ग्राफ

इस संबंध में, नए मामले सामने आने के बाद को कोरोना संक्रमितों की संख्या 2895 हाे गई है। तो वहीं कोरोना से मौतों का आंकड़ा 94 पहुंच गया है। इसके अलावा चिरायु मेडिकल काॅलेज एंड अस्पताल (सीएमसीएच) में भर्ती कोरोना पाॅजिटिव बीजेपी विधायक ओपी सकलेचा को मॉड्रेट निमोनिया से सीवियर निमोनिया हुआ है। जिनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए सीएमसीएच के डायरेक्टर डॉ. अजय गोयनका ने बताया कि सकलेचा की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। वहीं नए सामने आए केस नादरा बस स्टैंड क्षेत्र, बैरागढ़ की वनट्री हिल्स, जहांगीराबाद, कुम्हारपुरा और हमीदिया अस्पताल कैंपस में मिले हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com