पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के आरोपों पर VD शर्मा का जवाबी पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के आरोपों पर VD शर्मा का जवाबी पलटवारDeepika Pal - RE

हॉर्स ट्रेडिंग मुद्दे ने पकड़ा तूल: VD का दिग्विजय पर हल्ला बोल

भोपाल, मध्यप्रदेश: हाल ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा बीजेपी के नेताओं पर लगाए हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर नवागत प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा का जवाबी पलटवार।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजनीति में दोनों दलों के बीच आए दिन बयानबाजी और आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी ही रहता है इसके चलते कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जहां हाल ही नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान प्रदेश की भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग के गंभीर आरोप लगाए थे वहीं जवाबी पलटवार में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज और नेता प्रतिपक्ष भार्गव उतरे। अब इस पलटवार की प्रक्रिया में नवागत बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भी खड़े हो गए हैं जिन्होंने नेता दिग्गी के आरोपों को सिरे से अनर्गल बताया।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी ने लगाए आरोप

इस मामले में पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि, जब से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से बीजेपी नेता सत्ता षड्यंत्र रच रही है। दिग्विजय सिंह ने मप्र बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने और सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाया है-प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत में दिग्गी ने बीजेपी, शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का लगाया आरोप, उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस के विधायकों को 25 से 35 करोड़ तक का ऑफर दे रहे हैं। साथ ही बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा- मैं बीजेपी के लोगों को सचेत कर देना चाहता हूँ कि वे इसे कर्नाटक न समझें, मध्यप्रदेश एक अलग राज्य है और यहाँ पर जो भी कार्रवाई हो रही है वह अब केंद्र के इशारे पर हो रही है, वे ऐसे किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देंगे।

प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने आरोपों को बताया अनर्गल

इस संबंध में पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह के आरोपों को अनर्गल बताते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि, पूर्व मंत्री सिंह द्वारा लगाए सारे आरोप अनर्गल हैं उन्हें आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं है। आज दिग्विजय सिंह के पास कोई दंगा भड़काने वाला मुद्दा नहीं होगा, ना ही देश के लिए घातक होने वाला कोई मुद्दा होगा इसलिए ऐसे अनर्गल आरोप उनके द्वारा लगाए जा रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co