BJP इस बार स्वच्छ छवि वाले लोगों को ही देगी टिकिट, वीडी शर्मा का बयान

रतलाम, मध्यप्रदेश: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां प्रेस वार्ता के दौरान कई सवालों के जवाब दिए हैं।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बयानDeepika Pal-RE

रतलाम, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां एक तरफ नगरीय निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही हैं, वहीं राजनैतिक दलों में चुनाव को लेकर सक्रियता बढ़ी है इस बीच ही भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां प्रेस वार्ता के दौरान कई सवालों के जवाब दिए हैं।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने बयान में कही बात

इस संबंध में, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, इस बार नगरीय निकाय चुनाव में ऐसे किसी भी व्यक्ति को टिकिट नही दिया जाएगा जो बाहरी रूप से पार्टी का पदाधिकारी है। वही काम बढ़िया है और पार्टी के पीछे कर्म माफिया जैसे है तो मान्य नहीं होगा। भाजपा द्वारा स्वच्छ छवि वाले लोगों को टिकिट दिया जाएगा और वो जीतेंगे भी।

चुनाव में आयुसीमा के सवाल को लेकर बोले वीडी शर्मा

इस संबंध में, भाजपा प्रत्याशियों की आयु सीमा को लेकर जब सवाल किया गया तो भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, ऐसा कोई नया नियम नहीं बनाया गया है। वहीं भाजपा पार्टी के संगठन नियुक्तियों में भी इस प्रकार का कोई प्रावधान नहीं है। बताते चलें कि, भाजपा संगठन की मजबूती के लिए प्रदेशाध्यक्ष विभिन्न जिलों में प्रवास कर रहे है युवा संगठन के नेताओं से मिलने के साथ पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com