भोपाल: ठगी करने वाला शातिर गिरोह का पर्दाफाश
भोपाल: ठगी करने वाला शातिर गिरोह का पर्दाफाशSocial Media

भोपाल: ठगी करने वाला शातिर गिरोह का पर्दाफाश,आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी भोपाल से लोन के नाम पर करोड़ों की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश।

भोपाल, मध्यप्रदेश। संकट के चलते मध्यप्रदेश में अति. पुलिस महानिदेशक भोपाल उपेन्द्र जैन एवं उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल इरशाद वली के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मवीर सिंह एवं अपुअ. सायबर क्राईम संदेश जैन के निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा फरियादी कवरसेन नेहरा निवासी 7वीं वाहिनी बिसबल भोपाल के साथ लोन के नाम पर 1,81,808 रू की धोखाधड़ी करने वाले आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है।

जानिए क्या है पूरी घटना

बता दें कि आवेदक द्वारा लोन के नाम पर 1,81,000/-रूपये की ठगी करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया था, शिकायत जॉच पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का अपराध क्र-100/2020 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध कारित करने के लिये अनावेदक ने समाचार पत्र में आसान किस्तों पर लोन व कम परसेंट पर ब्याज देने का विज्ञापन दिया गया, जिसमें संपर्क हेतु मोबाइल नंबर दिये गये उन मोबाइल नंबरों पर आवेदक द्वारा कॉल कर लोन हेतु बातचीत की गई। जिसमें अनावेदक को 15 लाख का लोन दिलाने के लिये, लोन की प्रोसेसिंग फीस, लोन के लिये बीमा आदि के बहाने आवेदक से 1,81,808/-रूपये अपने दो फर्जी बैंक खातों में डलवा लिये।

आरोपीगण समाचार पत्रों तथा व्हाट्सएप के माध्यम से सस्ता व आसान किस्तों पर लोन के लिये विज्ञापन/मैसेज करते हैं। जिनमें आरोपीगणों का मोबाइल नंबर होता है। पीड़ित जब इन नंबर कॉल करके लोन लेने की बात करता है तो आरोपी, आवेदक को सस्ता लोन दिलवाने के प्रोसेसिंग, बीमा आदि के लिये पैसा अपने फर्जी अकाउण्ट में ट्रॉसफर करने को कहता है जहां से पैसा पुनः आरोपी द्वारा दूसरे फर्जी अकाउण्ट में ट्रॉसफर करवा दिया जाता है और अंतिम रूप से आरोपी एटीएम से पैसा निकलवा लेता है। आरोपी द्वारा फर्जी अकाउण्ट खोलने व सिम लेने के लिये जो दस्तावेज प्रयोग किये जाते हैं उन दस्तावेजों को भी आरोपी किसी दूसरे पीड़ित से मंगवाता है।

वर्तमान में आरोपी समाचार पत्रों पर विज्ञापन न देकर मोबाइल पर मेसेज कर प्रधानमंत्री लोन एवं कोविड-19 इलाज हेतु मेसेज करते हैं। आरोपियों से जप्त रिकार्ड के अनुसार विगत 1 वर्ष में विभिन्न राज्यों के लगभग 661 लोगों के साथ ठगी की गई है। जप्त मशरूका- आरोपियों से लैपटॉप, पेनड्राइव, 16 मोबाइल फोन, 8 रजिस्टर (लेन-देन विवरण), 36 पॉकेट डायरी और कुछ फर्जी दस्तावेज(पेन कार्ड, आधार कार्ड) आदि जप्त किये गये हैं।

गिरफ्तार आरोपीगणों का विवरण एवं आपराधिक रिकार्ड-

1.सुरेश राजपूत पिता ओमप्रकाश राजपूत नि. बजाज नगर वार्ड नं थाना कोतवाली श्योपुर, 2. वृजपाल पिता ज्ञानचन्द्र राजपूत उम्र 32 साल नि. धिसकी ग्राम थाना मानपुर श्योपुर, 3. बृजेश कुमार पिता त्रिलोक चन्द्र राजपूत उम्र 30 साल नि. बनदिया थाथा डोडर श्योपुर 4.पंकज कुशवाह पिता जयप्रकाश कुशवाह उम्र 24 साल ग्राम नि0 गाजीपुर थाना सदर गाजीपुर, 5.संजू राजपूत वंशीलाल राजपूत उम्र 20 साल निं. भिलावारी वीरसुर जिला श्योपुर,6.प्रिंस कुमार सिंह पिता वृजमोहन सिंह उम्र 22 साल नि. ग्राम अमनोर थाना अमनोर बिहार।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com