मौसम के हाल:बादलों की लुका-छुपी के बीच जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

भोपाल, मध्यप्रदेश: मानसून के सक्रिय होने के साथ कई जिलों में भारी बारिश होने की जानकारी दी तो वहीं जुलाई में बारिश का कोटा पूरा ना होने के आसार जताए।
जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी
जिलों में भारी वर्षा की चेतावनीSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट से चिंताजनक स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ जुलाई के महीने में तेज बारिश में गिरावट होने से लोगों को उमस से बेहाल होना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मानसून के सक्रिय होने के साथ कई जिलों में भारी बारिश होने की जानकारी दी तो वहीं जुलाई में बारिश का कोटा पूरा ना होने के आसार जताए हैं।

कई जिलों में भारी बारिश होने की दी चेतावनी

इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जताते हुए मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि, इंदौर, उज्जैन, शहडोल संभाग के जिलो के साथ 4 अन्य जिलों में अति भारी वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 31 जिलाें के 75 शहराें व कस्बाें में बारिश हुई। राजगढ़, सीधी व रीवा के जिलाें के कई इलाकाें में 3-3 इंच पानी बरसा है। साथ ही भाेपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्साें में 21 जुलाई तक बारिश का यह दाैर बना रह सकता है।

कई जिलों में भारी बारिश होने की दी चेतावनी
कई जिलों में भारी बारिश होने की दी चेतावनीSocial Media

जुलाई में मानसून की दौड़ में दिखेंगी सुस्ती

इस संबंध में, मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जताते हुए बताया गया कि, जून में तेज रफ्तार होने के बाद अब जुलाई में मानसून की गति में सुस्ती आ गई, जिसके चलते पूरे प्रदेश में बारिश की रफ्तार थम सी गयी है, मानसून की इस सुस्ती के साथ इस बार जुलाई में बारिश का सामान्य कोटा भी पूरा नहीं हो पाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com