हिन्दी दिवस विशेष: हिन्दी हैं हम अभियान के तहत वेबिनार आयोजित,बताई कई बातें

भोपाल, मध्यप्रदेश: हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी है हम अभियान के तहत वेबिनार आयोजित किया गया, जिसमें हिन्दी के कई वक्ताओं ने हिस्सा लिया।
हिन्दी है हम अभियान के तहत वेबिनार आयोजित
हिन्दी है हम अभियान के तहत वेबिनार आयोजितDeepika Pal-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल में अब सभी कार्यक्रम डिजिटल के रूप में आ गए हैं इस बीच ही आज यानि 14 सितंबर हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी है हम अभियान के तहत वेबिनार आयोजित किया गया। इस वेबिनार में हिन्दी के कई वक्ताओं ने हिस्सा लिया है और हिन्दी की महत्वत्ता के बारे में बताया। बताते चलें कि थियेटर एंड फिल्म एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित किया गया है।

घर-घर में बने हिन्दी का माहौल - हिन्दी वक्ताओं ने कही बात

इस संबंध में, वेबिनार के अन्तर्गत शोधार्थियों, साहित्यकारों और शिक्षकों ने एक सुर में ही कहा कि, हिन्दी लोकप्रिय होती जा रही है इसको सम्मान मिल रहा है जहां विश्व के 260 विश्वविद्यालयों में हिन्दी पढ़ाई जा रही है। इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही युवाओं में हिन्दी को लेकर रुझान बढ़ता जा रहा है। अब हमारी जिम्मेदारी और उद्देश्य है कि हम घर-घर में हिन्दी का माहौल बनाएं ताकि अंग्रेजी के माहौल में बच्चे हिन्दी से विमुख ना हो। बच्चों में हिन्दी की कविताओं को कंठस्थ कराएं ताकि बड़े होने पर मातृ भाषा बोलने में गर्व का अनुभव कर सकें।

इंटरनेट पर भी हो रहा है हिन्दी से कामकाज

इस संबंध में, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि, हिन्दी हमारी संस्कृति और सभ्यता में समाहित है जिसमें कई भाषाएं और बोलियां आती है। हिंदी बोलने पर हमे गर्व होना चाहिए, अब इंटरनेट पर भी हिन्दी भाषा से ही कामकाज हो रहा है। हिन्दी दिवस की शोधार्थी पूनम ने कहा कि, विश्व स्तर पर हिन्दी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है हमें हिन्दी पर गर्व करना चाहिए। साथ ही कहा कि, सोशल मीडिया पर भी हिन्दी को खूब पढ़ा और लिखा जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com