MP में 10वीं-12वीं की परीक्षाओं पर कोरोना का संकट, तारीखें आगे बढ़ाने पर विचार

भोपाल, मध्यप्रदेश: अप्रैल माह से शुरू होनी वाली 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाने पर विचार, समीक्षा बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।
MP में 10वीं-12वीं की परीक्षाओं पर कोरोना का संकट
MP में 10वीं-12वीं की परीक्षाओं पर कोरोना का संकटSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ महामारी कोरोना से स्थिति बिगड़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ स्कूली बच्चों की पढ़ाई के साथ ही परीक्षाओं पर भी गहरा असर पड़ रहा है। इस बीच ही अप्रैल माह से शुरू होनी वाली 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। जिस पर समीक्षा बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समीक्षा बैठक के तहत लेंगे फैसला

इस संबंध में, कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 अप्रैल को आयोजित समीक्षा बैठक में बोर्ड परीक्षाओं के मुद्दे को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में मौजूदा हालातों पर कलेक्टरों से चर्चा करेंगे। जिसके बाद ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा। वहीं बता दें कि, 10वीं-12वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 10वीं और 1 मई से 12वीं की परीक्षाएं शुरू होनी हैं।

ओपन बुक सिस्टम से होगी 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं

इस संबंध में बताते चलें कि, आगामी 13-14 अप्रैल से 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। जिसे लेकर एमपी बोर्ड ने यह परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से कराने की व्यवस्था बनाई है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने विभाग को तय समय पर परीक्षाएं आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा इस बार जनरल प्रमोशन भी नहीं दिया जाएगा। बताते चलें कि, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल 15 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com