Bhopal: डेंगू, कोरोना समेत इन मुद्दों को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने जारी किए बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश: डेंगू को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- MP सरकार डेंगू को लेकर सतर्क और सजग है, डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए प्रदेश में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।
नरोत्तम मिश्रा ने जारी किए बयान
नरोत्तम मिश्रा ने जारी किए बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, फिर कई मुद्दों को लेकर मध्यप्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिए हैं। बता दें कि, इन दिनों देश-प्रदेश में डेंगू के मरीज बढ़ रहे है, मध्यप्रदेश के कई जिलों में लोग डेंगू और वायरल की चपेट में आ चुके हैं, मध्यप्रदेश में बढ़ते डेंगू को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात।

डेंगू को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा

डेंगू को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मध्यप्रदेश सरकार डेंगू को लेकर सतर्क और सजग है। डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए प्रदेश में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। डेंगू के मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों में भी मुफ्त में किया जा रहा है।

बताते चलें कि 15 सितंबर को सीएम शिवराज ने डेंगू से निपटने के लिए आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के खातिर "डेंगू से जंग-जनता के संग" अभियान का शुभारंभ भोपाल के नेहरू नगर के पलकमती परिसर से "डेंगू से जंग जनता के संग" अभियान का शुभारंभ किया था उन्होंने फागिंग मशीन हाथ में लेते हुए खुद मोर्चा संभाला और धुएं का छिड़काव किया था।

कोरोना को लेकर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा :

कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर वर्तमान में मात्र 0.01 फीसदी है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 8 नए केस आए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 107 और रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में कल कोरोना के 61,515 टेस्ट हुए हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने आज फिर कांग्रेस पर साधा निशाना :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज फिर कांग्रेस पर साधा निशाना है, नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि पंद्रह महीने की अपनी सरकार में कमलनाथ ने आदिवासी भाई-बहनों के लिए कुछ भी नहीं किया, कांग्रेस अब अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए मेल-मिलाप कार्यक्रम का ढोंग कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co