कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान शुरू, कलेक्टर कर रहे है मॉनीटिरिंग

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में कोरोना को खत्म करने के लिए 2000 से अधिक कोरोना वारियर्स मैदान में उतरकर लगातार 2 दिनों तक इस महासर्वे अभियान में लगाये गए हैं।
कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान शुरू
कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान शुरूShahid Kamil

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में कोरोना को खत्म करने के लिए 2000 से अधिक कोरोना वारियर्स मैदान में उतरकर लगातार 2 दिनों तक इस महासर्वे अभियान में लगाये गए हैं। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के नेतृत्व में 51 सघन, स्लम बस्तियों और कंटेन्मेंट क्षेत्रो में सेनेटाइजेशन, सर्वे, स्क्रीनिंग, और उसके बाद सेम्पलिंग की कार्रवाई का महाभियान शुरू हो गया है। इन दो दिनों में जिले की लगभग 5 लाख आबादी का सर्वे किया जाना है, सर्वे में सर्दी, खाँसी, बुखार के मरीजों की सार्थक एप्प में एंट्री कराई जाएगी। उसके बाद उन सभी की डॉक्टर के नेतृत्व में स्क्रीनिग और जररूत होने पर सेम्पलिंग कराई जाएगी।

कोरोना के खिलाफ सबसे अहम लड़ाई का आज से भोपाल जिले में शंखनाद कर दिया गया है। सुबह 7.00 बजे से 1500 से अधिक सर्वे कार्यकर्ता, नगर निगम, स्वास्थ्य जिले के अधिकारियों का अमले ने अलग- अलग 51 क्षेत्रो में जांच अभियान शुरू कर दिया है। इसके साथ ही मलेरिया की रेपिड जांच, डेंगू लार्वा की जांच , सार्वजनिक जगहों से पानी निकासी, मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव और शाम 6.00 बजे के बाद से फॉगिग कराई जाएगी। लोगों को जागरूक करने के लिये फीवर क्लीनिक के पोस्टर और मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी बनाने के लिए में लोगों को बताया जाएगा।

कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान शुरू
कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान शुरूShahid Kamil

इस अभियान की शुरुआत में सर्वे के साथ सभी क्षेत्रों का सेनेटाइजेसन भी कराया जा रहा है। स्क्रीनिंग और सेम्पलिंग की टीम भी लगातार सार्थक एप्प के डाटा के आधार पर कर्रवाई करेगी मलेरिया जांच, टीम बुखार वाले मरीजों के खून की जांच रेपिड किट से कर रही है। साथ ही दवाई का वितरण भी किया जा रहा है। नगर निगम का अमला खुले प्लॉटों से पानी निकासी और पानी मे मच्छर मारने की दवाइयां डालने का काम कर रहा है। घरों में डेंगू के लार्वा की जांच भी की जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com