कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए भोपाल पुलिस सख्त

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पुलिस का सख्त रवैया, कोरोना के रोकथाम के लिए पुलिस सख्ती कर लॉकडाउन नियमों का पालन ...
कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए भोपाल पुलिस सख्ती
कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए भोपाल पुलिस सख्तीSocial Media

राज एक्सप्रेस । कोरोना वायरस की रोकथाम व लॉक डाउन के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में भोपाल पुलिस अधिकारियों व थाना स्टॉफ द्वारा जिले की बॉर्डर पर व शहर में प्रवेश करने वाले समस्त रास्तों को बेरिकेटिंग कर आने-जाने वालो को संवेदनशीलता से चेक किया है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विभिन्न स्थानो पर धारा 188 IPC के तहत प्रकरण दर्ज किए गए एवं उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अलॉउंसमेंट कर आमजन को किया जागरूक : राजधानी के थाना क्षेत्र में रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए बाहर निकलने वाली जनता व मोहल्ले, कॉलोनी वासियों को अनाउंसमेंट कर घरों में रहने की और सोशल डिस्टेनसिंग की समझाईश दी गई तथा दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनिवार्यत पालन करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। नियमित रूप साबुन आदि से हाथ मुंह धुलने व स्वच्छता बनाये रखने हेतु सुखाव दिए गए।

गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन व अन्य खाद्य सामग्री वितरित : आज थाना टीटीनगर, थाना अजाक एवं थाना छोला मंदिर व अन्य थानों द्वारा विभिन्न झुग्गी बस्ती क्षेत्र में गरीब व असहाय लोगों को भोजन पैकेट वितरित किये एवं कोरोना से बचने के उपाय बताए तथा लॉक डाउन के नियमों का पालन करने हेतु सुझाव दिए गए।

इसके अतिरिक्त थाना निशातपुरा क्षेत्र में सुदेश जाटव पिता किशनलाल उम्र 27 साल निवासी अचारपुरा जो कि आज दिनांक 01 अप्रैल 2020 को उनकी दादी सास का निधन हो जाने के कारण परेशान होकर पत्नी व दो बच्चों के साथ करोंद पर घूम रहे थे, जिनसे सम्पर्क होने पर पता चला कि वे लोग भूखे भी हैं उनको तुरंत खाना खिलाया गया। उक्त कार्य करोंद चौराहे पर उपस्थित CSP लोकेश सिन्हा, TI महेन्द्र सिंह चौहान, TI रामगोपाल ठाकुर, SI गौरव बुंदेला द्वारा संपादित करवाया गया।

पुलिस ने महिला को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई : इसी तरह डायल 100 पर आई महिला की शिकायत पर थाना तलैया पुलिस तत्काल महिला के घर पहुंची, जहाँ पर महिला 3 दिन से खाने को लेकर परेशान थी, पुलिस ने महिला को राशन व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।

यातायात पुलिस द्वारा की जारी सघनता से वाहनों की चेकिंग : यातायात पुलिस द्वारा बेवजह घरों से नही निकलने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि, वे अकारण घरों से बिल्कुल न निकले, अपनी और अपने परिवार की फिक्र करें। लॉक डाउन के दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें, आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com