स्लम एरिया में ड्रोन से निगरानी
स्लम एरिया में ड्रोन से निगरानीSocial Media

भोपाल पुलिस की अनोखी पहल, स्लम एरिया में ड्रोन से निगरानी

MP में लॉक डाउन का और अधिक सख्ती से पालन कराने के लिए भोपाल पुलिस ने शुरु किया नया एक्शन प्लान।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के तमाम स्लम एरिया को भोपाल पुलिस ने चिन्हित किया है। इन में अधिकतर क्षेत्र वह हैं जहां लॉक डाउन का सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे इलाकों में पुलिस अब ड्रोन से निगरानी करेगी। ड्रोन कैमरा बकायदा ऐसे क्षेत्रों की वीडियो ग्राफी करेगा। वीडियो में फालतू घूमते पाए जाने वालों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। इस काम की शुरुआत बीती रात कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित बरेला गांव से कर दी गई है।

फालतू घूमते तस्वीरें कैद हुई तो जाएंगे जेल : जानकारी के अनुसार कोरोना कोविड-19 सक्रंमण की रोक थाम के लिए देश भर में लॉक डाउन चल रहा है। सभी प्रदेश और उनमें स्थित जिलों में इसका कड़ाई से पालन कराने का जिम्मा कलेक्टर तथा पुलिस के आला अधिकारियों के हाथ हैं। भोपाल में भी पिछले 14 दिनों से लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। हालांकि इसके बाद भी कई क्षेत्रों में लॉक डाउन का उल्लंघन करने की शिकायतें पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंच रही हैं। जिन क्षेत्रों से इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनमें अधिकतर स्लम एरिया हैं। ऐसे क्षेत्रों में लोग पुलिस के गश्ती दलों को देख छिप जाते हैं। पुलिस के निकलते ही यह लोगा दोबारा गलियों में हुजूम लगा लेते हैं।

कानून का मखौल बनाने वाले ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने नया एक्शन प्लान शुरु किया है। जिसके तहत इन इलाकों में समय-समय पर ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इस वीडियो में फलतू घूम रहे लोगों की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजने का काम करेगी। बीती रात कोहेफिजा थाना क्षेत्र में करीब एक घंटे तक बरेला गांव व आस पास के स्लम एरियो में वीडियोग्राफी कराई है। इसमें कैद हुए लोगों की पहचान की जा रही है।

थाना कोहेफिजा में ड्रोन कैमरे की मदद से स्लम एरिया में वीडियोग्राफी कर यह मैसेज दिया गया यदि आप अनावश्यक रूप से घूमते पाए जाते हैं और ड्रोन में आपकी तस्वीर कैद हो जाती है तो आप के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

इरशाद वली, डीआईजी भोपाल

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com