बारिश के कारण राजधानी बेहाल: चिरायु हॉस्पिटल तक पहुंचा बड़े तालाब का पानी

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी भोपाल भी बेहाल हो गई है, चिरायु हॉस्पिटल के अन्दर तक घुसा पानी।
चिरायु हॉस्पिटल तक पहुंचा बड़े तालाब का पानी
चिरायु हॉस्पिटल तक पहुंचा बड़े तालाब का पानीSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश से बिगड़े हालात, कोरोना संकटकाल के बीच लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी भोपाल भी बेहाल हो गई है। बता दें कि राजधानी शहर की गई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। वहीं खबर मिली है कि कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल में भी बड़े तालाब से आया पानी भर हैं। चिरायु हॉस्पिटल के अन्दर तक घुसा पानी।

चिरायु अस्पताल के अंदर तक पहुँच गया पानी :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज बारिश के कारण बड़ी झील का बैरागढ़ स्थित किनारा लबालब हो गया है और इस कारण चिरायु अस्पताल के सामने भी पूरा क्षेत्र पानी से भरा नजर आया। पानी कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल के अंदर तक पहुँच गया। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने पानी निकालने का प्रयास किया लेकिन लगातार बारिश के कारण पानी नहीं निकल सका।

लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया :

भोपाल में लगातार बारिश के कारण चिरायु हॉस्पिटल पानी-पानी हो गया है। अस्पताल परिसर से लेकर पार्किंग तक में पानी भर गया है। हॉस्पिटल में पानी से भरने से मरीजों और स्टाफ को परेशानी उठानी पड़ रही, बारिश से अमरावत कलां का राजधानी से संपर्क टूटा, ऐसे में लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।

बताते चलें कि प्रदेश में कोरोना संकट के बीचमूसलाधार बारिश बनी आफत, प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। राजधानी में चिरायु हॉस्पिटल के पास ही भोपाल का बड़ा तालाब लगा हुआ है, और लगातार हो रही बारिश से बड़े तालाब का पानी चिरायु हॉस्पिटल तक पहुच जाने से लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com