592 लाख से निर्मित होने वाली खाकचोक मंदिर से रामातलाई सड़क का भूमिपूजन हुआ

खाचरौद, मध्य प्रदेश : क्षेत्र के विकास हेतु कई सड़कों का निर्माण कार्य कोरोना के पश्चात प्रारंभ होगा - विधायक गुर्जर।
खाकचोक मंदिर से रामातलाई सड़क का भूमिपूजन हुआ
खाकचोक मंदिर से रामातलाई सड़क का भूमिपूजन हुआGaurav Kapoor

खाचरौद, मध्य प्रदेश। सरकार किसी भी दल की हो यदि जनप्रतिनिधी जागरूक हो तो क्षेत्र के चहुमुंखी विकास को रोका नहीं जा सकता है उक्त विचार विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने खाकचोक मंदिर से रामातलाई दूरी 3.15 किमी स्वीकृति 592 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन धाकड़ समाज के अध्यक्ष ईश्वरलाल सगीत्रा, मोहनलाल बम्बोरिया, मोहनलाल ठन्ना के आतिथ्य में सैकड़ों समाजजन व कार्यकर्ता की उपस्थिति में किया।

विधायक गुर्जर ने इस अवसर पर समाजजन को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व इस रोड के निर्माण का वादा किया था वो आज भूमिपूजन कर पूरा किया है। इस मार्ग के बन जाने से रतलाम व अन्य शहरों में आने-जाने में किसानों, व्यापारियों तथा आमजन को काफी सुविधा होगी।

विधायक गुर्जर ने कहा कि प्रदेश के 2019-20 के मुख्य बजट में कमलनाथ सरकार द्वारा अपने प्रथम बजट में क्षेत्र की निम्न सड़कों की सौगात प्रदान की थी जिनका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है।

रामातलाई (खाचरौद-रतलाम मार्ग) खाकचोक मंदिर मार्ग धाकड़ धर्मशाला खाचरौद मार्ग, बनवाडा से राजगढ़ मार्ग, सोनचिडी से सण्डावदा मार्ग, कमठाना से बरथुन मार्ग, निनावटखेडा से किलोडिया मार्ग।

विधायक गुर्जर ने राज एक्सप्रेस को बताया कि इसी प्रकार :

कंचनखेड़ी - भैंसोला-बंजारी-श्रीबच्छ-गोठडा रोड और नागदा-बनबना-बोरखेडा पित्रामल-गुण्डला-परवल-रूद्रहेडा-महिदपुर मार्ग का निर्माण कार्य भी प्रगतिरत है।

विधायक गुर्जर ने चर्चा में कहा कि मेरा पूरा प्रयास है कि हर गांव शहर से जुड़े ताकि गांवों का समुचित विकास हो सके। आगामी दिनों में क्षेत्र की कई सडकों के प्रस्ताव स्वीकृति हेत् शासन के पास लम्बित है जिसमें पुराने थाने से नरेडी हनुमान तक की रोड सहित अन्य रोडों की स्वीकृति शीघ्र कराई जाएगी ताकि आमजन को सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, रामलाल मुकाती, संतोष बरखेडावाला, संजय नन्देडा, नारायण मण्डावलिया, गोविन्द मोहता, दुर्गालाल मण्डावलिया, घनश्याम नागर, बाबुलाल पटेल, गोपाल नागर, राधेश्याम नंदेडा, नारायण मेहता, अशोक सागीत्रा, मदन नागर, मंगल नागर, यशवंत किलोरिया, प्रकाश धाकड, लोकेन्द्र मेहता, दिपक धाकड, लक्ष्मीनारायण, अनिल कटारिया, अर्जुन पहलवान, लखन, नागेश्वर पाटीदार सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व धाकड समाजजन उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com