भोपाल में बड़ी कार्रवाई: शातिर बदमाश बॉबी उर्फ अहमद के अवैध निर्माण को ढहाया

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में अपराध करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार जारी, भोपाल में शातिर निगरानी बदमाश के अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई।
भोपाल में बड़ी कार्रवाई
भोपाल में बड़ी कार्रवाईSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच प्रदेशभर में अपराध करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार जारी हैं, बता दें कि प्रदेश में प्रशासन और पुलिस ने फिर कार्रवाई तेज कर दी है, अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन रोजाना बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में फिर हुई कार्रवाई, अब भोपाल में शातिर बदमाश बॉबी उर्फ अहमद उर्फ आरफीन के अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की गई है।

अब शातिर निगरानी बदमाश के अवैध निर्माण को ढहाया :

बता दें कि एंटी माफिया अभियान के तहत अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर अवैध मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है, एंटी माफिया अभियान के तहत शातिर निगरानी बदमाश बॉबी उर्फ अहमद उर्फ आरफीन के अवैध निर्माण के मकान को भारी पुलिस बल के बीच तोड़ा गया है।

बदमाश बॉबी उर्फ अहमद के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

राजधानी में शातिर बदमाश के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है, यह कार्रवाई थाना हनुमानगंज थाना क्षेत्र इलाके में की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बदमाश बॉबी उर्फ अहमद उर्फ आरफीन के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शनिवार सुबह से शुरू कर दी, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में आज उसके अनाधिकृत मकान को तोड़ने की कार्रवाई की।

शातिर बदमाश पर लगभग 3 दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के थाना हनुमान क्षेत्र के लक्ष्मी टॉकीज हनुमानगंज के पास बॉबी उर्फ अहमद, उर्फ आरफीन शातिर नकबजन जो ऑर्गनाइज तरीके से देश के अन्य शातिर नकबजनों से संपर्क कर भोपाल एवं अन्य राज्यों में वारदात को अंजाम देता है, आज उसके अनाधिकृत मकान को तोड़ने की कार्यवाही प्रारंभ की जा चुकी है। शातिर बदमाश पर जिलाबदर में लगभग 3 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है, अभी अड़ी बाजी के दो मामलों के इनामी फरार हैं।

बताते चलें कि प्रदेशभर में एंटी माफिया अभियान के तहत शहर के उन गुंडों को टारगेट किया जा रहा है, जिन्होंने सरकारी व निजी जमीनों पर कब्जा कर रखा है आपको बताते चलें कि भोपाल में इससे पहले 28 नवंबर को बड़ी कार्रवाई हुई थी, बता दें कि अवैध कब्जों और अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई में भोपाल में ईरानी डेरे के 12 हजार वर्गमीटर में हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com