बड़ी कार्रवाई: अब एबी रोड स्थित ढाबा और नवादा पंथ स्थित होटल पर चला बुलडोजर

इंदौर, मध्य प्रदेश : आज मध्यप्रदेश के इंदौर में हुई बड़ी कार्रवाई, इंदौर के एबी रोड स्थित एक ढाबा और नवादा पंथ स्थित एक होटल को जमींदोज कर दिया गया।
 इंदौर में ढाबा और होटल पर चला बुलडोजर
इंदौर में ढाबा और होटल पर चला बुलडोजरSocial Media

इंदौर, मध्य प्रदेश। कोरोना संकट के बीच प्रदेशभर में प्रशासन और पुलिस ने माफियाओं पर कार्रवाई तेज कर दी है, बता दें कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन रोजाना बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, आज मध्यप्रदेश के इंदौर में हुई बड़ी कार्रवाई, इंदौर के एबी रोड स्थित एक ढाबा और नवादा पंथ स्थित एक होटल पर बुलडोजर चलाया।

ढाबा और होटल पर चला बुलडोजर :

बता दें कि मध्य प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सरकार एंटी माफिया अभियान चला रही है, इसी क्रम में मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एबी रोड स्थित एक ढाबा और नवादा पंथ स्थित एक होटल को जमींदोज कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसे जाने की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है।

ग्राहकों को अवैध रूप से परोसते थे शराब :

बता दें कि इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को शिकायत मिली थी कि एबी रोड स्थित ढाबा मिडलैंड और नावदा पंथ में होटल सुकून पर अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसी जाती है, इस पर कलेक्टर मनीष सिंह ने अवैध शराब बेचने वाले ढाबों और अन्य संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, आज सुबह प्रशासन की संयुक्त टीम ढाबा मिडलैंड और होटल सुकून को ढहाने पहुंची और आबकारी विभाग की मौजूदगी में इंदौर के एबी रोड स्थित ढाबा मिडलैंड और नावदा पंथ में होटल को गिराया गया, इस दौरान आबकारी विभाग का अमला भी मौजूद रहा।

आपको बताते चलें कि कोरोना संकटकाल के बीच कई मामले और प्रशासन द्वारा भू माफियाओं के अवैध कब्जों को हटाने का अभियान तेजी से जारी है, इस बीच पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर चाकूबाजी, लूटपाट सहित अन्य अपराध करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com