उज्जैन में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: पत्थरबाजों के घरों को किया जमींदोज
उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस को रोकने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में कई मामलों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाईयों का दौर तेजी से जारी है, बता दें कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस और जिला प्रशासन सख्त हो गया है, मध्यप्रदेश के उज्जैन में आज यानि शनिवार दोपहर में पत्थरबाजों पर कार्रवाई की, इस बीच लोगों ने इसका विरोध किया और कहा-एकतरफा कार्रवाई कर रहा प्रशासन।
उज्जैन में पत्थरबाजों पर एक्शन :
बता दें कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में कानून और व्यवस्था बिगाड़ने वाले उपद्रवियों पर प्रशासन बड़ी कार्रवाई कर रहा है, पत्थरबाजों ने जिन घरों से पत्थर चलाए थे, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। आज प्रशासन ने ऐसे पत्थरबाजों के घरों को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू की, सबसे पहले दोपहर में बेगमबाग इलाके में बने टीकाराम के मकान को तोड़ा है, वहीं, अब्दुल हमीद के मकान पर भी कार्रवाई की, बता दें कि दोनों के ही पत्थर फेंकते हुए वीडियो वायरल हुए थे, गौरतलब है कि वर्ष 2015 में भी मामूली से विवाद में समुदाय विशेष के लोगों ने शहर की कानून-व्यवस्था बिगाड़ दी थी।
कलेक्टर आशीष सिंह प्रदर्शनकारियों को दी चेतावनी :
पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ये बड़ी कार्रवाई शुरू की, इस बीच मौके पर कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सतेंद्र शुक्ला भी पहुंच गए हैं, बता दें कि वे प्रदर्शन कर रहे लोगों से चर्चा करने पहुंचे हैं। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है कि 10 मिनट में आप लोग घर चले जाइए, नहीं तो सख्त कार्रवाई करेंगे। पहले ही इस मामले में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह कहना था कि असामाजिक तत्वों ने उपद्रव के माध्यम से शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।