आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, रेड पड़ते ही फरार हुए आजम हसन खान
आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, रेड पड़ते ही फरार हुए आजम हसन खानSocial Media

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, रेड पड़ते ही फरार हुए आजम हसन खान

मध्यप्रदेश : आयकर विभाग (Income Tax department) ने आजम खान के यहां छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है, इनकम टैक्स की रेड के बाद से ही आजम हसन खान फरार चल रहा है।

मध्यप्रदेश। एमपी में कई मामलों को लेकर कार्रवाईयों का दौर जारी है, इतने सख्त रवैया के बावजूद के फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच आजम हसन खान के यहां कार्रवाई हुई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आजम हसन खान की भोपाल और चिकलोद में कई संपत्तियां हैं, साथ ही आजम हसन खान राइस मिल के मालिक भी हैं। सूत्रों की अगर मानें तो आजम हसन खान ने नवाब खानदान की बहू शर्मिला टैगोर के नाम से भी लोगों पर अड़ीबाजी कर जमीन हड़पी है।

आजम खान के यहां छापा :

आयकर विभाग (Income Tax department) ने आजम खान के यहां छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है, खबर के मुताबिक, इनकम टैक्स की रेड के बाद से ही आजम हसन खान फरार चल रहा है, हो सकता है कि अगर प्रॉपर्टी खंगाली जाए तो करोड़ छोड़िए जनाब अरबों में निकल सकती है मिल्कियत, चिकलोद पर 500 एकड़ से ऊपर जमीन नवाबों की चिकलोद वाली तीनों कोठियां आजम हसन खान के पास हैं।

अब सवाल ये है कि, आखिर कैसे यह नवाबों की संपत्ति आजम हसन खान के अंडर में आ गई। आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई आजम हसन खान के खानू गांव स्थित घर पर की गई। कार्रवाई भनक लगते ही आजम हसन खान मौके से फरार हो गया। गिरफ्त में आने के बाद और भी कई बड़े अवैध संपत्तियों के खुलासे हो सकते हैं सूत्र बताते हैं कि आजम हसन खान की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े नाम उजागर होंगे।

आजम हसन खान की गिरफ्तारी के बाद हो सकता है नवाबों की बहू शर्मिला टैगोर को भी पूछताछ के लिए आयकर विभाग बुला सकता है, सूत्र बताते हैं कि भोपाल के बहुचर्चित वीआईपी रोड के आसपास की भी जमीन भू-माफिया आजम खान द्वारा ही बेची गई। लोगों का तो यहां तक कहना है आजम हसन खान द्वारा अवैध संपत्ति अपने नौकर एवं कर्मचारियों के नाम पर भी खरीदी गई है। जहां एक तरफ तो प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है भू-माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। देखा जाए तो, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस तरह के भूमाफिया बहुत फल-फूल रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com