दतिया में  लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
दतिया में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईSocial Media

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, दतिया में एसडीएम के रीडर के घर पर छापेमारी

दतिया, मध्यप्रदेश। आज दतिया में ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, एसडीएम के रीडर के घर पर लोकायुक्त ने छापा मारा है।

हाइलाइट्स

  • दतिया में ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

  • दतिया में राजघाट कॉलोनी स्थित SDM के रीडर के घर पर छापा

  • आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने पर की गई ये कार्रवाई

दतिया, मध्यप्रदेश। एमपी में कई मामलों पर कार्रवाईयों का दौर तेजी से जारी है, इस बीच आज दतिया जिले में एसडीएम के रीडर के घर पर लोकायुक्त के छापे की खबर आई है, लोकायुक्त ने दतिया में राजघाट कॉलोनी स्थित एसडीएम के रीडर के घर पर छापा मारा है।

एसडीएम के रीडर के घर पर की छापामार कार्रवाई :

बता दें कि, एसडीएम के रीडर के घर पर यह कार्रवाई उन पर आय से अधिक संपत्ति की लगातार शिकायत मिलने पर की गई है। इस कार्रवाई के समय लोकायुक्त के अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा। फिलहाल लोकायुक्त की टीम जांच-पड़ताल कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर लोकायुक्त की टीम को दतिया एसडीएम के रीडर देवेंद्र मुड़िया के घर आय से अधिक संपत्ति की सूचना मिली थी, जिसके बाद आज सोमवार सुबह मामले में लोकायुक्त टीम ने राजघाट कॉलोनी में स्थित घर पर छापा मारा। लोकायुक्त की टीम जांच-पड़ताल कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी की घर पर क्या-क्या संपत्ति मिली है।

बताते चलें कि, एमपी में आपराधिक गतिविधियों और पुलिस की धरपकड़ का दौर भी जारी है! मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीबीआई, ईओडब्लू, लोकायुक्त जैसी एजेंसियां हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इतने सख्त रवैया के बावजूद कई लोगों के घर अवैध सम्पति मिल रही है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। बीते दिनों ही सिंगरौली जिले में बड़ी कार्रवाई हुई थी, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) टीम ने सिंगरौली जिले में पटवारी के घर पर छापा मारा था। इस कार्रवाई में पटवारी के घर से करोड़ों की संपत्ति मिली थी।

दतिया में  लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
EOW की बड़ी कार्रवाई: सिंगरौली में पटवारी के घर पर छापेमारी, मिली करोड़ों की संपत्ति

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com