अनलॉक 1.0 पर सरकार की बड़ी घोषणा: बिजली बिलों में मिली बड़ी राहत

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने संकट में प्रदेशवासियों के हित में फैसला लेते हुए उद्योगों एवं घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों के भुगतान में दी बड़ी राहत।
बिजली बिलों में मिली बड़ी राहत
बिजली बिलों में मिली बड़ी राहतSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना का संकट अभी टला नहीं है, इस दौरान लापरवाही भारी पड़ सकती है इसलिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने संकट को देखते हुए कहा है कि कंटेनमेंट एरिया में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज ने किसान, बिजली बिल, छोटे व्यवसायियों को लेकर बड़ी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन 30 जून तक बढ़ने के साथ बड़ी घोषणा की है, मुख्यमंत्री शिवराज ने बिजली बिल में दी बड़ी राहत। बता दें कि CM ने जून तक फिक्स चार्ज स्थगित कर दिया है और वहीं अक्टूबर से 6 किस्तो में भुगतान करना होगा जिसमे ब्याज नहीं लगेगा। मुख्यमंत्री ने कोरोना के संकट में प्रदेशवासियों के हित में फैसला लेते हुए उद्योगों एवं घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों के भुगतान में बड़ी राहत दी है।

सरकार ने दी बड़ी राहत

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संबल के हितग्राही तथा ऐसे घरेलू उपभोक्ता जिनके बिजली के बिल अप्रैल में 100 रुपए तक आये थे तथा मई, जून, जुलाई में भी 100 रुपए से कम आयेंगे उन्हें मई, जून, जुलाई की राशि के स्थान पर सिर्फ 50 रुपए महीने का भुगतान करना होगा। वहीं छोटे व्यवसायियों को बैंको के माध्यम से 10 हजार तक का ऋण बिना गारंटी के दिलवाया जाएगा, जिसमें 7 प्रतिशत ब्याज सरकार देगी।

अनलॉक 1.0 को लेकर जारी गाइडलाइन

-कल मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को दिया संदेश देते हुए कहा की पाँचवे चरण का लॉकडाउन अनलॉक 1.0 का चरण ।

-सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा और बता दें कि पूरे प्रदेश में रात 9 से सुबह 5 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

-कंटेनमेंट एरिया 30 जून तक लॉकडाउन यथावत लागू रहेगा। कंटेनमेंट क्षेत्रों में केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा प्रदेश का शेष क्षेत्र सामान्‍य क्षेत्र होगा।

-CM ने कहा है कि कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर 8 जून से धार्मिक स्थल, सार्वजनिक पूजा स्थल, होटल, रेस्तरां, अन्य आतिथ्य सेवाएं तथा शॉपिंग मॉल प्रारंभ होंगे।

-राज्‍य में और राज्‍य के बाहर आने-जाने वाले वाहनों के लिए किसी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं होगी। अत: पास चेकिंग की व्‍यवस्‍था समाप्‍त की जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com